प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में प्रवेश का अब एक और मौका, 30 जुलाई तक कर सकते है आवेदन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1276180

प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में प्रवेश का अब एक और मौका, 30 जुलाई तक कर सकते है आवेदन

प्रदेश की सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश का एक और मौका देते हुए अब प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जुलाई कर दी है. 

30 जुलाई तक कर सकते है आवेदन

Jaipur: प्रदेश की सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश का एक और मौका देते हुए अब प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जुलाई कर दी है. सीबीएसई 12वीं का परिणाम देरी से जारी होने के चलते उच्च शिक्षा विभाग प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जुलाई तक बढ़ा दी गई है.

प्रदेश के 459 कॉलेजों में स्नातक कोर्स में प्रवेश लिए अब विद्यार्थी 30 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों को बड़ी राहत देते हुए सरकारी कॉलेजों में 25 फीसदी सीटों की वृद्धि कर दी गई है. ऐसे में इस बार प्रदेश के 459 सरकारी कॉलेजों में करीब 51 हजार सीटों पर अतिरिक्त प्रवेश दिया जाएगा. प्रदेशभर के सरकारी कॉलेजों में 2 लाख 6 हजार की जगह इस साल 2 लाख 57 हजार सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें - प्राइवेट पार्ट्स पर मंकीपॉक्स का अटैक, ऐसे लक्षण दिखें तो संभल जाएं

कॉलेज एजुकेशन अकादमिक के संयुक्त निदेशक डॉ केएल सिराधना ने बताया कि "ऑनलाइन आवेदन लेने के बाद 1 अगस्त से कॉलेज की ओर से एडमिशन फॉर्म का ऑनलाइन वेरिफिकेशन किया जाएगा, इसके बाद 12 अगस्त को परसेंटेज के आधार पर पहली एडमिशन सूची जारी की जाएगी. वहीं 16 अगस्त को वर्ग निर्धारण विषय आवंटन किया जाएगा. इसके बाद 17 अगस्त से ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेस शुरू होगी.

जयपुर के कंवर नगर स्थित राजकीय कॉलेज की प्राचार्य डॉ सुमन भाटिया ने बताया कि "कॉलेज में बीए पार्ट प्रथम में प्रवेश के लिए स्टूडेंट 30 जुलाई कर सकते है. महाविद्यालय में वर्तमान में कला संकाय के सात विषय में संचालित है. सरकार के आदेश के अनुसार 25 फीसदी सीटों में बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद कॉलेज में सीटों की संख्या 160 से बढ़कर 200 हो गई है, जिनमें आवेदन लेने के बाद आरक्षण के अनुपात में सीटों का आवंटन कर प्रतिशत के अनुसार कटऑफ सूची जारी की जाएगी.

गौरतलब है कि प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में 27 जून से 9 जुलाई तक यूजी कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसके तहत राजस्थान में 459 सरकारी कॉलेज में स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते थे लेकिन सीबीएसई का रिजल्ट नहीं आने की वजह से 22 जुलाई तक राजस्थान बोर्ड के स्टूडेंट्स ही एडमिशन के लिए आवेदन कर पाए थे, ऐसे में अब सीबीएसई का रिजल्ट आने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने आवेदन की तारीख को तीसरी बार आगे बढ़ाया है, जिसकी वजह से इस बार शैक्षणिक सत्र भी देरी से शुरू होगा.

जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अन्य बड़ी खबरें

बारिश में छत पर कांपती मिली नवजात, जिसने भी देखा कलेजा मुंह को आ गया

ED से पूछताछ पर कृष्णा पूनिया बोलीं- सोनिया गांधी से पूछताछ का तरीका गलत, बदले की भावना से हो रही कार्रवाई

Aaj Ka Rashifal : सिंह-मिथुन का मन रहेगा अशांत, वृश्चिक भाई-बहन के रिश्ते होंगे मजबूत

Trending news