निगम ग्रेटर में राजस्व वसूली को लेकर बैठक, यूडी टैक्स वसूली की धीमी रफ्तार पर नाराजगी
Advertisement

निगम ग्रेटर में राजस्व वसूली को लेकर बैठक, यूडी टैक्स वसूली की धीमी रफ्तार पर नाराजगी

बताया जा रहा है वित्तीय वर्ष 2021-22 में फर्म को यूडी टैक्स के पेटे 76 करोड़ रुपए की वसूली करनी थी, लेकिन फर्म ने केवल 47 करोड़ रुपए ही वसूले. 

निगम ग्रेटर में राजस्व वसूली को लेकर बैठक, यूडी टैक्स वसूली की धीमी रफ्तार पर नाराजगी

Jaipur: नगर निगम ग्रेटर राजस्व वसूली में फिसड्डी साबित हो रहा है. यूडी टैक्स वसूली का काम जिस निजी फर्म स्पैरो को दिया गया है वो तय लक्ष्यों को पूरा नहीं कर पा रही है. इसे लेकर नगर निगम ग्रेटर आयुक्त महेंद्र सोनी ने नाराजगी जताई है. सोनी ने फर्म को वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. 

बताया जा रहा है वित्तीय वर्ष 2021-22 में फर्म को यूडी टैक्स के पेटे 76 करोड़ रुपए की वसूली करनी थी, लेकिन फर्म ने केवल 47 करोड़ रुपए ही वसूले. यही नहीं इस राशि में से 10 प्रतिशत ​कमीशन के पेटे फर्म को मिल गए. इस लिहाज से निगम को केवल 42 करोड़ रुपए का ही राजस्व मिला है.

यह भी पढे़ं- रियांबड़ी पंचायत समिति परिसर में आयोजित हुई उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई

 फर्म को एक साल में जयपुर के सभी हाउस होल्ड का सर्वे भी करना था. मगर फर्म यह काम पूरा नहीं कर पाई है. उधर बैठक में मौजूद जोन उपायुक्तों और राजस्व शाखा के अधिकारियों ने भी फर्म के कामकाज पर सवाल उठाए. अधिकारियों का कहना था कि फर्म को कई बार राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दे चुके हैं. मगर फर्म कोई काम नहीं कर रही है.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news