सोनिया गांधी की फोटो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर गलत तरीके से पोस्ट करने का आरोपी गिरफ्तार
Advertisement

सोनिया गांधी की फोटो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर गलत तरीके से पोस्ट करने का आरोपी गिरफ्तार

सोनिया गांधी की फोटो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर गलत तरीके से पोस्ट करने का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

सोनिया गांधी की फोटो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर गलत तरीके से पोस्ट करने का आरोपी गिरफ्तार

Jaipur: कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के चेहरे को किसी अन्य फोटो पर लगाकर पोस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा दिल्ली से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

एसपी प्रतापगढ़ अमित कुमार बुढानिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बिपिन कुमार सिंह शांडिल्य मूल रूप से लखीसराय बिहार का रहने वाला है और काफी समय से नई दिल्ली के संगम विहार इलाके में रहता है. घटना के संबंध में 3 मार्च 2023 को नई आबादी प्रतापगढ़ निवासी लता शर्मा द्वारा रिपोर्ट दी गई थी.

रिपोर्ट में बताया गया कि सोनिया गांधी की किसी फोटो से उनके चेहरे को एडिट कर कूटरचित प्रकार से एक वीडियो बना अशिष्ट रूपण कर बिपिन कुमार सिंह शांडिल्य नामक व्यक्ति ने अपने ट्विटर आईडी पर पोस्ट कर वायरल किया है. रिपोर्ट पर आईपीसी की संबंधित धाराओं, आईटी एक्ट एवं महिलाओं का अशिष्ट रूपण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमित कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. तकनीकी सहायता से आरोपी की पहचान कर सोशल मीडिया के विश्लेषण से पाया गया कि यह ऐसे कृत्य करने का आदी है. शुक्रवार को टीम ने दिल्ली से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें..

सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ

गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए

Sanchore: छुट्‌टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा

हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी

Trending news