ये चार उपाय कर देंगे आपको मालामाल, खत्म होंगी सारी समस्याएं, करियर में करेंगे कमाल
Advertisement

ये चार उपाय कर देंगे आपको मालामाल, खत्म होंगी सारी समस्याएं, करियर में करेंगे कमाल

Jyotish News: जीवन में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं जैसे सेहत खराब होना, अशांति होना, धन की कमी, बिजनेस ठीक से न चलना, कार्य में बाधाएं आना आदि. इस सभी समस्याओं से बचने या इन्हें समाप्त करना चाहते हैं तो जानिए ये आसान से टोटके, जो आपकी हर समस्या को हमेशा के लिए दूर कर देंगे.

ये चार उपाय कर देंगे आपको मालामाल, खत्म होंगी सारी समस्याएं, करियर में करेंगे कमाल

Jyotish News: जीवन में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं जैसे सेहत खराब होना, अशांति होना, धन की कमी, बिजनेस ठीक से न चलना, कार्य में बाधाएं आना आदि. इस सभी समस्याओं से बचने या इन्हें समाप्त करना चाहते हैं तो जानिए ये आसान से टोटके, जो आपकी हर समस्या को हमेशा के लिए दूर कर देंगे-

पहला उपाय - व्यापार में लाभ के लिए
बिजनेस ठीक नहीं चले तो अमावस्या या शनिवार की सुबह एक नींबू लें.
नींबू के चार टुकड़े करें, थोड़ी सी पीली सरसों, 21 काली मिर्च,
7 लौंग लेकर बिजनेस वाले स्थान पर कहीं भी रख दें.
शाम के वक्त इन सभी को काले कपड़े में बांधकर सूखे कुंए में फेंक दें.
हर महीने इस उपाय को करने से व्यापार पर लगी नजर दूर होंगी.

यह भी पढे़ं- बारातियों संग नाचने में मग्न था दूल्हा, नाराज दुल्हन ने दोस्त के साथ ले लिए सात फेरे

दूसरा उपाय - मनोकामना पूर्ति के लिए
हल्दी की 7 साबुत गाठें, 7 गुड़ की डली, एक रूपए का सिक्का लें.
इन तीनों चीजों को गुरुवार को पीले कपड़े में बांधकर रेलवे लाईन के पार फेंक आएं.
जब फेंक रहे हों, तब अपनी उस इच्छा को बोलें जिसकी पूर्ति नहीं हो पा रही हो.
ऐसा करने से बिना किसी बाधा के आपकी मनोकामना पूरी हो जाएगी.

 
तीसरा उपाय - जरुरी कार्य से जाते समय करे उपाय
घर के किसी भी कार्य के लिए निकलते समय पहले विपरीत दिशा में 4 कदम जाएं.
इसके बाद कार्य पर चले जाएं, ऐसा करने से आपका कार्य जरूर बनेगा.

 
चौथा उपाय - घर में सुख-शांति के उपाय
परिवार में सुख-शांति चाहते हैं तो प्रतिदिन प्रथम रोटी के चार बराबर भाग करें.
इन चारों भागों को एक-एक कर क्रमश: गाय को, दूसरा काले कुत्ते को...
तीसरा कौए को और चौथा चौराहे पर रख दें.
ऐसा करने से घर में सुख शांति बनी रहेगी और समृद्धि आएगी.

(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में लिखी किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि Zee Rajasthan नहीं करता. मान्यताओं के आधार पर इकट्ठा की गई ये जानकारी हम महज सूचना की तरह पहुंचा रहे हैं. इन्हें मानना या न मानना केवल आप पर निर्भर करता है. किसी भी उपाय का इस्तेमाल करने से पहले अपने भरोसेमंद विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.)

Trending news