योगी का राह पर राजस्थान सरकार, REET पेपर लीक के आरोपी का कर दिया यह हाल
Advertisement

योगी का राह पर राजस्थान सरकार, REET पेपर लीक के आरोपी का कर दिया यह हाल

जेडीए रीजन में जेडीए के अफसरों की टीम सरकारी जमीनों का रिकॉर्ड देखेगी और उसकी मौका रिपोर्ट जेडीसी को पेश करेगी. इसके लिए हर जोनवार एक विशेष कमेटियां बनाई हैं, जिसमें उपायुक्त से लेकर एक्सईएन, असिस्टेंट टाउन प्लानर और प्रवर्तन अधिकारी को शामिल किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: रीट पेपर लीक मामले (REET Paper Leak Case) के मास्टर माइंड रामकृपाल मीणा के स्कूल और कॉलेज को जमींदोज करने के बाद जेडीए अब उन संस्थाओं की बिल्डिंगों की कुंडली बनाने में लगा है, जो इसी तरह सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके बनी हुई हैं. 

जेडीए रीजन में जेडीए के अफसरों की टीम सरकारी जमीनों का रिकॉर्ड देखेगी और उसकी मौका रिपोर्ट जेडीसी को पेश करेगी. इसके लिए हर जोनवार एक विशेष कमेटियां बनाई हैं, जिसमें उपायुक्त से लेकर एक्सईएन, असिस्टेंट टाउन प्लानर और प्रवर्तन अधिकारी को शामिल किया है.

यह भी पढे़ं- मुरलीपुरा: वार्ड की समस्याओं पर पार्षदों का धरना, कहा- मांगें पूरी नहीं हुई तो..

 

जेडीसी गौरव गोयल ने एक आदेश जारी कर इन कमेटियों को अपनी रिपोर्ट 15 दिन पेश करने के लिए कहा है. जेडीए की ओर से जारी आदेशों में आशंका जताई है कि रामकृपाल मीणा की तर्ज पर जयपुर में अन्य सरकारी जमीनों पर इस तरह के कब्जे करके आवासीय, कॉमर्शियल या इंस्टीट्यूशन परिसर बना लिए हैं. ऐसे में ये टीमें जेडीए की सरकारी जमीन का रिकॉर्ड देखेंगी और इन सरकारी खाली जमीनों का मौका सर्वे करवाकर अपने-अपने जोन की रिपोर्ट तैयार करेगी. 

बिल्डिंग में एसएस कॉलेज और एसएस पब्लिक स्कूल था संचालित 
गौरतलब है कि जयपुर के गोपालपुरा बाइपास पर जगन्नाथपुरी कॉलोनी में पिछले दिनों जेडीए ने एक स्कूल-कॉलेज की 3 मंजिला बड़े भवन को जमींदोज किया था. यह बिल्डिंग में एसएस कॉलेज और एसएस पब्लिक स्कूल संचालित था. ये बिल्डिंग जेडीए की 1657 वर्ग गज सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाई थी. इस स्कूल के ऑनर और संचालक रामकृपाल मीणा था, जो रीट भर्ती 2021 के पेपर लीक का मास्टर माइंड था. एसओजी और अन्य लोगों से जब रामकृपाल के स्कूल कॉलेज की शिकायत मिली तब उसे जेडीए ने तोड़कर जमीन का कब्जा लिया था.

 

Trending news