जयपुर- चोरों ने बनाया निशा सबमर्सिबल स्पेयर पार्ट्स की दुकान को निशाना, चोरी की वारदात हुई cctv कैमरे में कैद
Jaipur news: राजस्थान की राजधानी जयपुर में चोरों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद 5 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पार्टस की दुकान में देर रात दुकान का शटर उखाड़कर 5 लाख कॉपर वायर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
)
Jaipur news: राजस्थान की राजधानी जयपुर में चोरों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद 5 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पावटा कस्बे के सर्विस लाइन पर स्थित पुष्पा कॉम्प्लेक्स मे निशा सबमर्सिबल स्पेयर पार्टस की दुकान में देर रात दुकान का शटर उखाड़कर 5 लाख कॉपर वायर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
यह भी पढ़े- राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा की शादी से जुड़े वो दमदार सवाल, जिनका हर कोई ढूंढ रहा जवाब
मकान मालिक भीम सिंह चौधरी ने बताया चोरी की पूरी वारदात सामने की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज से पता चला कि चोरों की संख्या तीन थी. और वे पिकअप से आए थे. दुकान के मालिक भीम सिंह चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को वह रात 8 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे. शनिवार सुबह ट्रांसपोर्ट पर काम करने वाले पलदार ने उन्हें फोन कर बताया कि उनकी दुकान का शटर टूटा है. जिस पर दुकान के मालिक भीम सिंह चौधरी तुरंत दुकान पर पहुंचे. जहाँ दुकान का शटर टूटा था.
यह भी पढ़े- Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding: राघव की दुल्हनिया बनने को तैयार परिणीति, जश्न में डूबा पूरा प
दुकान के भीतर जाने पर वहां रैक में रखे 5 लाख रुपए कीमत के कॉपर वायर के बंडल और 50 हजार की नगदी गायब थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच प्रारंभ कर दी है. घटनास्थल पर दुकानदारो व ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठी हो गई. और उन्होंने रोष जताया व क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदात का जल्द खुलासा करने की मांग की है.
यह भी पढ़े- Trending Quiz : वो कौन सा पौधा है, जो दवा भी है और जहर भी?