रेलवे कमर्चारियों ने विशाल रैली निकालकर की OPS की मांग,केंद्र सरकार और वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाजी
Advertisement

रेलवे कमर्चारियों ने विशाल रैली निकालकर की OPS की मांग,केंद्र सरकार और वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाजी

jaipur news: रेलवे कमर्चारियों ने विशाल रैली निकालकर की OPS की मांग की. साथ ही केंद्र सरकार और वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध भी जताया.

 

रेलवे कमर्चारियों ने विशाल रैली निकालकर की OPS की मांग,केंद्र सरकार और वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाजी

Jaipur: NJCA के तत्वावधान में रेलवे कमर्चारियों के लिए न्यू पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की. जयपुर स्टेशन रैली के रूप में एकत्रित होकर रेलवे स्टेशन के सामने से होकर कलेक्टेट सर्किल, कबीर मार्ग होते हुए विशाल रैली के रूप में जयपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया गया. 

रेलवे की मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियंस उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ, नार्थ वेर्स्टर्न रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन के साथ एससी—एसटी एसोसिएशन, ओबीसी एसोसिएशन ने मिलकर सयुक्त रूप से प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान 1000 से अधिक की संख्या में रेल कर्मचारी मौजूद रहे. कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया.

कर्मचारियों की मुख्य मांग यह है कि उन्हें न्यू पेंशन योजना को समाप्त कर उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सके. इस विरोध प्रदर्शन में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित नार्थ, वेस्टर्न एम्प्लॉयज यूनियन के जोनल महामंत्री मुकेश माथुर, एससी—एसटी एसोसिएशन के रमेश मीना, ओबीसी एम्प्लॉयज एसोसिएशन राजेन्द्र के संयुक्त नेतृत्व (NJCA) में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

इस दौरान यूपीआरएमएस के मंडल महामंत्री रामकिशोर मीना, मंडल पदाधिकारी राजेश मीना, मोहन पुनिया, NWREU के मंडल पदाधिकारी रामनिवास चौधरी देशराज चौधरी सतीश ज्याणी, गोपाल मीना के साथ साथ NJCA के 1000 से अधिक रेल कमर्चारी विरोध प्रदर्शन और विशाल रैली में शामिल हुए.

बता दें कि रेलवे की मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियंस उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ, नार्थ वेर्स्टर्न रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन के साथ एससी—एसटी एसोसिएशन, ओबीसी एसोसिएशन ने मिलकर सयुक्त रूप से प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान 1000 से अधिक की संख्या में रेल कर्मचारी मौजूद रहे. 

ये भी पढ़ें-

राजस्थान से हरीश चौधरी और दिव्या मदेरणा समेत इन नेताओं को कांग्रेस दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी, देखें नाम

राजस्थान में नक्सलवाद के बीज ! मेघवाल बोले- आदिवासियों को मुख्यधारा में नहीं लाया तो माहौल बनेगा हिंसक

Trending news