Jaipur: राजस्थान में कांग्रेस के 91 विधायकों के इस्तीफे को लेकर कोर्ट में याचिका पेश,अगले सप्ताह हो सकती है सुनवाई
राजस्थान में कांग्रेस के 91 विधायकों के इस्तीफे का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है. भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने गुरुवार को अपने अधिवक्ता हेमंत नाहटा के साथ हाइकोर्ट पहुंच कर याचिका दायर की है. याचिका में गुहार की है कि विधानसभा स्पीकर इन विधायकों के इस्तीफे पर निर्णय लें.
Trending Photos

Jaipur: राजस्थान में सियासी पारा गर्म है, भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने याचिका में कहा गया कि कांग्रेस के 91 विधायकों ने गत 25 सितंबर को विधानसभा स्पीकर को अपने इस्तीफे पर थे. इसके बाद 18 अक्टूबर, 19 अक्टूबर, 12 नवंबर और 21 नवंबर को याचिकाकर्ता ने स्पीकर को प्रतिवेदन देखकर दिए गए.
इस्तीफे को लेकर निर्णय करने का आग्रह किया था. इसके बावजूद भी स्पीकर ने अब तक इन इस्तीफों को लेकर कोई निर्णय नहीं किया है. याचिका में कहा गया कि यदि कोई विधायक इस्तीफा स्वयं पेश करता है, तो स्पीकर के पास इस्तीफा स्वीकार करने के अतिरिक्त और कोई विकल्प नहीं होता.
#Jaipur प्रदेश में विधायकों के इस्तीफे से जुड़ा मामला
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने दायर की जनहित में PIL
खुद हाईकोर्ट पहुंचकर दायर की राठौड ने PIL
25 सितंबर 2022 को 91 विधायकों ने दिए थे इस्तीफे
स्पीकर सीपी जोशी इस मामले में नहीं ले रहे कोई फैसला@Rajendra4BJP— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) December 1, 2022
राठौड़ ने हाईकोर्ट से की दखल की मांग
65 दिन बाद भी इस्तीफे नहीं किए स्वीकार
जब इस्तीफे दिए तो मंत्री कैबिनेट की बैठकों में कैसे जा रहे
इस्तीफे के बाद भी मंत्री-विधायक कर रहे काम
सरकारी सुविधाओं का किया जा रहा इस्तीफे बाद भी उपभोग@Rajendra4BJP @DipuGoyal #RajasthanWithZee— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) December 1, 2022
सिर्फ इस्तीफा स्वैच्छिक है या नहीं इसको लेकर ही जांच की जा सकती है. याचिका में यह भी कहा गया कि यह असंभव है कि विधायकों से जबरन इस्तीफों पर हस्ताक्षर करवाए गए हो या उनके फर्जी हस्ताक्षर किए गए हों. विधायकों के इस्तीफे देने के चलते सरकार सदन में अपना विश्वास खो चुकी है.
याचिका में भी गुहार की गई है कि इस्तीफा देने वाले विधायकों के नाम सार्वजनिक किए जाएं. बतौर विधायक इनका विधानसभा में प्रवेश से रोका जाए. हाईकोर्ट की खंडपीठ मामले में अगले सप्ताह कर सकती है.
Reporter- mahesh pareek
More Stories