Jaipur News:अनुबंधित चालकों ने रैली निकालकर जताया विरोध, मुख्यमंत्री,परिवहन मंत्री समेत सीएमडी के नाम सौंपा ज्ञापन
Advertisement

Jaipur News:अनुबंधित चालकों ने रैली निकालकर जताया विरोध, मुख्यमंत्री,परिवहन मंत्री समेत सीएमडी के नाम सौंपा ज्ञापन

राजस्थान रोडवेज में कार्यरत अनुबंधित चालकों ने रोडवेज एमडी नथमल डिडेल को मुख्यमंत्री,परिवहन मंत्री, सीएमडी के नाम ज्ञापन सौंपा. रोडवेज एमडी ने अनुबंधित चालकों की मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. 

Jaipur News:अनुबंधित चालकों ने रैली निकालकर जताया विरोध, मुख्यमंत्री,परिवहन मंत्री समेत सीएमडी के नाम सौंपा ज्ञापन

Jaipur News: रोडवेज में कार्यरत अनुबंधित चालकों ने 7 सूत्रीय मांगों के समाधान हेतु आज रैली निकालकर विरोध जताया. भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में अनुबंधित चालकों ने रैली के रूप में विरोध जताते हुए रोडवेज मुख्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. रोडवेज में कार्यरत अनुबंधित चालकों ने रोडवेज एमडी नथमल डिडेल को मुख्यमंत्री,परिवहन मंत्री, सीएमडी के नाम ज्ञापन सौंपा. रोडवेज एमडी ने अनुबंधित चालकों की मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. बीएमएस प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि रोडवेज में एजेंसियों द्वारा चालकों का शारीरिक,मानसिक और वित्तीय शोषण कर श्रम कानूनों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है.

वेतन समय पर नहीं देना, निगम द्वारा निर्धारित किए गए वेतन में 30 से 40 प्रतिशत की कटौती कर भुगतान करना,पीएफ व ईएसआई राशि को समय पर जमा नहीं करना. इस समस्या पर निगम प्रबंधन को बार बार अवगत कराया गया है. सरकार द्वारा समान काम,समान वेतन और न्यूनतम वेतन का निर्धारण किया गया. जिसकी भी निगम एवं एजेंसियों द्वारा पालना नहीं की जा रही है. वहीं साप्ताहिक विश्राम और रात्रि विश्राम भत्ता भी नहीं देना चालकों का मानसिक व वित्तीय शोषण किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- कामदा एकादशी 2023: 1 या 2 अप्रैल को है कामदा एकादशी, 100 सालों बाद महासंयोग, सुख समृद्धि लक्ष्मी वृद्धि के लिए करें ये महाउपाय

रोडवेज अनुबंधित चालक संघर्ष समिति के संयोजक किशोर कुमार विश्नोई ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट 2023—24 की घोषणा में ठेके पर संविदाकार्मिक लेने की प्रथा को समाप्त करते हुए सरकारी कम्पनी आरएलएसडीसी की घोषणा कर उसके माध्यम से कार्मिक लेने की प्रक्रिया की गई, जो कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अवहेलना की जा रही है.

Trending news