Jaipur: मोहम्मद रहीस बने नागौरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष, अब्दुल हकीम को चुना सचिव
Jaipur: नागोरी समाज द्वारा गठित सोसायटी के चुनाव संपन्न हुए. समाज की सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रहीस, सचिव अब्दुल हकीम को चुना गया. नागौरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. समाज के चुनाव पर 3 साल पहले लगी रोक पर राजस्थान हाई कोर्ट से हटने के बाद चुनाव किया गया.
Trending Photos

Jaipur: नागोरी समाज द्वारा गठित सोसायटी के चुनाव संपन्न हुए. समाज की सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रहीस, सचिव अब्दुल हकीम को चुना गया. नागौरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. समाज के चुनाव पर 3 साल पहले लगी रोक पर राजस्थान हाई कोर्ट से हटने के बाद चुनाव किया गया.
रजिस्ट्रार संस्था जयपुर द्वारा समाज की साधारण सभा की बैठक बुलाकर चुनाव कराने के निर्देश दिए गए थे. जिसके तहत 6 नवंबर को साधारण सभा के जरिए समाज के चुनाव संपन्न हुए. समिति की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का साधारण रजिस्ट्रार संस्था जयपुर के द्वारा संस्था के रिकॉर्ड में किया गया. जयपुर स्थित खोनागोरियां में आज नई कार्यकारिणी के सदस्यों और प्रदेश अध्यक्ष समेत पदाधिकारियों को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर समाज के गणमान्य सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
Reporter- Damodar Raigar
ये भी पढ़ें- Austra Hind-22: राजस्थान में गरजेंगे बम-बारूद, धमाकों से थर्राएगा रेत का समंदर
ये भी पढ़ें- CRPF जवान के बेटे ने फेसबुक पर दोस्ती कर युवती से किया रेप, बच्ची पैदा हुई तो छोड़कर भागा
More Stories