Jaipur: साल 2023 की शानदार शुरुआत,जयपुर एयरपोर्ट ने प्री-कोविड ट्रैफिक स्तर को किया पार, 4.5% की हुई वृद्धि
Advertisement

Jaipur: साल 2023 की शानदार शुरुआत,जयपुर एयरपोर्ट ने प्री-कोविड ट्रैफिक स्तर को किया पार, 4.5% की हुई वृद्धि

Jaipur: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक अच्छी खबर है, आपको बता दें कि यहां पर वर्ष 2023 में प्री-कोविड ट्रैफिक में इजाफा देखा गया है,जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रीभार में वृद्धि ,सुरक्षा व्यवस्था और यात्रा को और सुगम बनाने हेतु नए प्रयोग व व्यस्थाओं की गई.

 

Jaipur: साल 2023 की शानदार शुरुआत,जयपुर एयरपोर्ट ने प्री-कोविड ट्रैफिक स्तर को किया पार, 4.5% की हुई वृद्धि

Jaipur: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वर्ष 2023 में प्री-कोविड ट्रैफिक में इजाफा देखा गया है, जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ने फरवरी 2023 में लगभग 4.7 लाख यात्रियों की आवाजाही दर्ज की जो प्री-कोविड ट्रैफिक स्तर से अधिक हैं,फरवरी माह में जयपुर एयरपोर्ट से लगभग 35,446 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों और 4,35,370 लाख घरेलू यात्रियों ने यात्रा की. जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रीभार में वृद्धि ,सुरक्षा व्यवस्था और यात्रा को और सुगम बनाने हेतु नए प्रयोग व व्यस्थाओं की गई.

प्री-कोविड की तुलना में इस साल यात्रीभार में इजाफा
जयपुर एयरपोर्ट से फरवरी 2023 में लगभग 4,70,816 लाख यात्रियों ने यात्रा की,जो फरवरी 2022 की संख्या की तुलना में 55% अधिक है और फरवरी 2019 की संख्या की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक है. जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रीभार प्री-कोविड स्तर से कहीं आगे निकल गया है.

 फरवरी महीने के दौरान कुल यात्रियों की आवाजाही में घरेलू यात्रियों की संख्या लगभग 92% रही. तो वहीं, 8% अंतरराष्ट्रीय यात्री भार रहा.फरवरी में प्रतिदिन औसतन 64 उड़ानों से औसतन 15,548 यात्रियों ने यात्रा की. आने वाले समय में यात्रीभार में और अधिक तुलनात्मक वृद्धि दिखने की उम्मीद हैं.

पर्व,छुट्टियां और पर्यटन के बढ़ने से इजाफा
यात्रिभार में यह वृद्धि हवाई यात्रियों के बीच कोविड के बाद सकारात्मक भावनाओं,त्योहारी छुट्टियों और बढ़ते पर्यटन के कारण दर्ज की गई.इसके अलावा,जयपुर एयरपोर्ट ने अपने पीक सीजन जनवरी 2023 में एक दिन में रिकॉर्ड 16990 यात्रियों की आवाजाही दर्ज की जो जनवरी 2022 में 6000 यात्रियों की आवाजाही रही थी.एक ही दिन में यह रिकॉर्ड ट्रैफिक जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के बेहतर अनुभव और बढ़ते भरोसे को साबित करता है. 

फरवरी 2023 में कुल एयर ट्रैफिक मूवमेंट 3742 उड़ानों का रहा जो फरवरी 2022 में 2335 और फरवरी 2019 में 3637 उड़ानों का रहा. दुबई,शारजाह और मस्कट ने जयपुर से शीर्ष तीन अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के रूप में स्थान प्राप्त किया.जबकि मुंबई,दिल्ली और बेंगलुरु ने शीर्ष तीन घरेलू स्थलों के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा.
 है.

ये भी पढ़ें- AIMIM: एआईएमआईएम अध्य्क्ष असदुद्दीन ओवैसी राजस्थान दौरे पर, मीडिया से कहा-मुस्लिमों को सेक्युलिज्म का कुली बना दिया गया है

 

 

 

 

 

 

Trending news