Insta Reels Remix: इस आसान तरीके से बना सकते हैं इंस्टाग्राम पर TikTok के Duet जैसी Reels
Advertisement

Insta Reels Remix: इस आसान तरीके से बना सकते हैं इंस्टाग्राम पर TikTok के Duet जैसी Reels

वीडियो को सलेक्ट कर एड करने के बाद यूजर्स इसमें फिल्टर लगा सकते हैं. साथ ही वीडियो पर साइड बदल सकते हैं.

Insta Reels Remix: इस आसान तरीके से बना सकते हैं इंस्टाग्राम पर TikTok के Duet जैसी Reels

Insta Reels Remix: instagram पर रील ज्यादातर लोग बनाना पसंद करते हैं. हाल ही में Instagram ने अपने यूजर्स के लिए Remix फीचर रोल आउट किया. ये फीचर TikTok के Duet फीचर जैसा ही काफी हद तक है. इस फीचर की मदद से यूजर्स गाना गा सकते हैं डांस के अलावा मीमिक्री वीडियो बनाकर भी रील को शेयर कर सकते हैं.

कैसे करें इस्तेमाल

इंस्टाग्राम में सबसे पहले Reel को ओपन करें.
इसके बाद उस वीडियो को सलेक्ट करें जिसे आपको रिमेक्स बनाना है. 
इसके बाद वीडियो के ऊपर दिए तीन डॉट्स को चुनते हुए “Remix this Reel” ऑप्शन को चुनें.

अब यूजर्स को दिखाई देगा कि ऑरिजन रील वीडियो एक कॉर्नर पर दिखाई दे रही है. साथ ही दूसरे कॉर्नर पर यूजर्स को अपनी वीडियो बनाने का मौका मिल सकेगा. इसके बाद यहां से यूजर्स अपनी नई रील वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं. इतना ही नहीं यूजर्स गैलेरी से पुरानी रील वीडियो भी यहां पर लगा सकते हैं.

इसके बाद बांयी (लेफ्ट साइड) ओर स्थित arrow बटन पर चुनिए.

वीडियो को सलेक्ट कर एड करने के बाद यूजर्स इसमें फिल्टर लगा सकते हैं. साथ ही वीडियो पर साइड बदल सकते हैं. इतना ही नहीं यूजर्स ऑडियो लेवल भी एडजस्ट कर सकते हैं. वहीं वॉयस ओवर करने का ऑप्शन भी यूजर्स को मिल जाता है. जब रील पूरी तरह से तैयार हो जाए आप इसे शेयर कर सकते हैं.

बता दें कि केवल नए अपलोड किए गए रील्स पर ही ये रिमिक्स फीचर उपलब्ध है. अगर यूजर्स रिमिक्सिंग को बंद करना चाहते हैं, तो इसे डिसेबल भी कर सकते हैं.

टेक की ये खबरें पढ़ें और जानिए मोबाइल ट्रिक्स

इस तरीके से मम्मी-पापा नहीं पढ़ पाएंगे गर्लफ्रेंड की चैट, ऐसे रखें चैट को सुरक्षित

अब आप WhatsApp के डिलीट किए मैसेज भी पढ़ सकते हैं, जानिए ये आसान तरीका

Whatsapp यूजर्स के लिए ये नया फीचर करेगा आपकी पुरानी चैट ढूंढने में मदद

मोबाइल फोन से पता कर सकते हैं Wi-Fi का पासवर्ड, ये है सबसे आसान तरीका

Trending news