कोटपूतली में हेल्थ मेले का आयोजन, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना से 370 मरीज हुए लाभान्वित
Advertisement

कोटपूतली में हेल्थ मेले का आयोजन, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना से 370 मरीज हुए लाभान्वित

कोटपूतली में बीसीएमओ डॉ. हरि यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत कुष्ठ रोग खोजी अभियान का प्रशिक्षण दिया गया. 

कोटपूतली में हेल्थ मेले का आयोजन, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना से 370 मरीज हुए लाभान्वित

Kotputli, Jaipur: कोटपूतली के खण्ड कार्यालय में बीसीएमओ डॉ. हरि यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत कुष्ठ रोग खोजी अभियान का प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही ग्राम नारेहड़ा में आयुष्मान भारत हैल्थ वैलनेंस सेन्टर कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जगदीशपुरा, सरूण्ड, नारेहडा, कांसली एवं मोहनपुरा का क्लस्टर बनाकर हैल्थ मेले का आयोजन भी किया गया. 

कुष्ठ रोग के बताएं लक्षण

कार्यक्रम में बीसीएमओ डॉ. यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कुष्ठ रोग खोजी अभियान ब्लॉक कोटपूतली में 28 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक चलाया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य डोर टू डोर सर्वेकर कुष्ठ रोग के संदेह वाले व्यक्ति की पहचान करना है.  रोग की जानकारी देते हुए और उसके लक्षण बताएं कि जैसे कोई व्यक्ति जिसकी चमड़ी बदरंग हो या चमड़ी में मोटापन हो या चमक अथवा दाने हो या आंख बंद करने में कठिनाई हो, कहीं हाथ या पैर में छाले हो या उंगलियों में टेढ़ापन या पैर में लकवा हो. हाथ पैर में सुनापन हो या जिसकी हथेली या तलवों में सुनपन हो या ठंडी या गरम वस्तु का अनुभव न हो पा रहा हो या हाथ या पैर में कमजोरी हो जिससे पकड़ कमजोर हो या चलन में कठिनाई हो आदि का इलाज करवाने के लिये कहा जायेगा. जिसके लिये टीम बराबर काम करेगी.

वहीं बीसीएमओ ने बताया राज्य सरकार के ग्राम नारेहड़ा में आयुष्मान भारत हैल्थ वैलनेंस सेन्टर कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जगदीशपुरा, सरूण्ड, नारेहडा, कांसली एवं मोहनपुरा का क्लस्टर बनाकर हैल्थ मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई. मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना के तहत 250 महिला, 100 पुरूष, 20 बच्चों समेत कुल 370 मरीजों को लाभान्वित किया गया.

ये लोग रहें मौजूद

इस दौरान बीपीएम विजय तिवाड़ी, डॉ. जयभगवान यादव, डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. अभिषेक शर्मा, डॉ. अनुज अग्रवाल, डॉ. बिजेय यादव, डॉ. सुरेन्द्र, डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. मनोज, डॉ. नवनीत कुंतल, डॉ. प्रमोद गुर्जर, महेन्द्रपाल सिंह शेखावत, पवन, विद्या देवी, सुमनलता, सुमित्रा, सविता, रमेश, राजेन्द्र रावत, रेखा चौधरी, प्रियंका प्रेमप्रकाश सैनी, विष्णु मीना, राजवीर गुर्जर मीना समेत अन्य स्टॉफ मौजूद रहा. सोमवार को ग्राम बनेठी में 05 ग्राम पंचायतों का क्लस्टर बनाकर हैल्थ मेले का आयोजन किया जायेगा.

Reporter: Amit Yadav

ये भी पढ़ें: दूध डेयरी में 5 लोगों ने युवती से किया गैंगरेप, 3 BSF जवानों सहित 5 हुए गिरफ्तार

Trending news