Gold-Silver Price Today: सोना कीमतों में तेजी तो चांदी में गिरावट, जानें नए भाव
Advertisement

Gold-Silver Price Today: सोना कीमतों में तेजी तो चांदी में गिरावट, जानें नए भाव

Gold-Silver Price Today: कीमती धातुओं के बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. आज सोना कीमतों (Gold Price Today) में आंशिक बढ़त रही, वहीं चांदी कीमतें (Silver Price Today) फिसली. केवल सोना 24 कैरेट में आज 50 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी रही, चांदी कीमतों में 300 रुपए प्रति किलो का मंदा दिखा. औद्योगिक मांग में सुधार के बावजूद चांदी कीमतों (Silver Rate Today) में फिसलन रही. विदेशी निवेशकों के सपोर्ट खींचने का असर कीमतों पर रहा. घरेलू मांग दबाव भी चांदी में कमजोर रहा. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: कीमती धातुओं के बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. आज सोना कीमतों (Gold Price Today) में आंशिक बढ़त रही, वहीं चांदी कीमतें (Silver Price Today) फिसली. केवल सोना 24 कैरेट में आज 50 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी रही, चांदी कीमतों में 300 रुपए प्रति किलो का मंदा दिखा. औद्योगिक मांग में सुधार के बावजूद चांदी कीमतों (Silver Rate Today) में फिसलन रही. विदेशी निवेशकों के सपोर्ट खींचने का असर कीमतों पर रहा. घरेलू मांग दबाव भी चांदी में कमजोर रहा. 

यह भी पढ़ें- खाचरियावास का मोदी सरकार के बजट पर तंज, कहा- Union Budget पूरी तरह से जनविरोधी है

जयपुर सर्राफा कमेटी (Jaipur Sarafa Committee) की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट की कीमतों में आज तेजी रही अन्य सेगमेंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. सोना 24 कैरेट 49,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती 47,300 रुपए, सोना 18 कैरेट 39,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 31,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.

यह भी पढ़ें- REET Update: Vikas Jakhar ने की आंदोलन की घोषणा, इस दिन करेंगे विधानसभा का घेराव

चांदी कीमतों में 300 रुपए प्रति किलो की गिरावट रही. जयपुर (Jaipur News) में आज चांदी रिफाइन 62,800 रुपए प्रति किलो रही. वैवाहिक सीजन के चलते घरेलू मांग में खरीददारी में तेज़ी बनी हुई है. 20 फरवरी तक वैवाहिक सीजन है, इसके बाद घरेलू मांग कमजोर पड़ने की संभावना है.

Trending news