चाकसू विधायक सोलंकी ने विभिन्न स्थानों का किया दौरा, विकास कार्यो का लिया जायजा
Advertisement

चाकसू विधायक सोलंकी ने विभिन्न स्थानों का किया दौरा, विकास कार्यो का लिया जायजा

चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कस्बे के निर्माणाधीन महाराणा प्रताप पार्क सहित हीरालाल जी का तिबारा शमशान स्थल, गोलीराव एवं मनोहरा तालाब परिक्षेत्र का दौरा कर विकास कार्यो का जायजा लिया. 

चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंक.

Chaksu: जयपुर के चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कस्बे के निर्माणाधीन महाराणा प्रताप पार्क सहित हीरालाल जी का तिबारा शमशान स्थल, गोलीराव एवं मनोहरा तालाब परिक्षेत्र का दौरा कर विकास कार्यो का जायजा लिया. 

इस अवसर पर उनके साथ आर्किटेक्ट सुरेश चावला भी थे. नगर पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा ने बताया कि अब महाराणा प्रताप पार्क की डिजाइन का कार्य इंदौर आर्किटेक द्वारा किया जाएगा. साथ हीं, इंदौर की फर्म चाकसू के सौंदर्यीकरण को लेकर कार्य करेगी, जिसमें सर्किल का निर्माण, सभी मोक्षधामो का सौंदर्यीकरण एवं तालाबों के सुंदरीकरण का कार्य करेगी. 

साथ हीं, तालाबों में शहर का गंदा पानी और गंदगी नहीं आए, इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिसके चलते इन पवित्र जलाशयों का पानी प्रदूषण से रहित और शुद्ध रह सके. विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने चाकसू में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर दो तीन जगह भूमि की तलाश कर जगह चिन्हित शुरू कर दिया है. 

यह भी पढ़ेंः Chandra Grahan : साल का पहला चंद्रग्रहण खोल देगा, तीन राशियों की किस्मत, जानें क्या आप हैं, उन खुशकिस्मतों में शामिल

विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने इस अवसर पर कहा कि 200 आदमी की कमेटी बनाकर राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि चिन्हित कर राम मंदिर निर्माण को गति प्रदान की जाएगी, चाकसू में एक भव्य राममंदिर निर्माण करवाना उनका एक संकल्प है. 

इस अवसर पर विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के साथ नगर पालिका चेयरमैन कमलेश बेरवा, तहसीलदार अजीत बुंदेला , विकास अधिकारी बृजेंद्र धाकड़, नगरपालिका कनिष्ट अभियंता कुलदीप जोरवाल कृषि मंडी वाइस चेयरमैन अवध शर्मा, युवा नेता सीताराम मंडावरिया, नगर पालिका पार्षद रमन खंडेलवाल अमजद हुसैन, शौकीन गुर्जर ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश खटाना भी उपस्थित थे. 

Reporter- Amit Yadav 

Trending news