इंग्लिश मीडियम स्कूलों को लेकर बीजेपी ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप, कहा-बस खानापूर्ति हो रही है
Advertisement

इंग्लिश मीडियम स्कूलों को लेकर बीजेपी ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप, कहा-बस खानापूर्ति हो रही है

बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा अंग्रेजी स्कूल खोलने का विरोध नहीं कर रही है. उन्होंने कहा केवल खानापूर्ति पूरी करने के लिए अंग्रेजी स्कूलों को खोला गया है, जिनमें अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने वाले शिक्षक तक नहीं है. 

इंग्लिश मीडियम स्कूलों को लेकर बीजेपी ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप, कहा-बस खानापूर्ति हो रही है

Chomu: प्रदेश में खोली गई अंग्रेजी माध्यम की स्कूलों को लेकर बीजेपी ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा अंग्रेजी स्कूल खोलने का विरोध नहीं कर रही है. 

उन्होंने कहा केवल खानापूर्ति पूरी करने के लिए अंग्रेजी स्कूलों को खोला गया है, जिनमें अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने वाले शिक्षक तक नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि स्कूलों में कोई भौतिक सुख-सुविधाएं नहीं है. 

अंग्रेजी माध्यम की स्कूल खोलकर इस तरह से छात्र-छात्राओं के भविष्य को सरकार खराब करने का काम कर रही है. शर्मा ने कहा कि इन स्कूलों में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के बैठने तक की जगह नहीं है, ना ही कोई कंप्यूटर लैब है ,ना खेल का मैदान है और ना ही पीने का पानी है. 

उन्होंने कहा कि अगर अंग्रेजी माध्यम में स्टूडेंट्स को पढ़ाई करवानी है, तो अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों का अलग से कैडर बनाकर उनकी नियुक्ति करनी चाहिए, ताकि छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारा जा सकें. 

यह भी पढ़ेंः 

विधवा महिला से शादी करने के फायदे जान चौक जाएंगे आप, अमेरिका में हुई रिसर्च में हुआ खुलासा

राजस्थान के इस छोरे ने लड़कियों की तरह घूमर कर पूरी दुनिया में मचाया हल्ला, हर कोई देख हुआ दीवाना

Trending news