नगर निगम ग्रेटर में यूडी टैक्स बकाया होने पर 2 सम्पत्तियां कुर्क
Advertisement

नगर निगम ग्रेटर में यूडी टैक्स बकाया होने पर 2 सम्पत्तियां कुर्क

बकायादारों के आगे अलग-अलग जोनवाईज उपायुक्त बकायेदारों पर कुर्की के ढोल बजवा रहे हैं. 

यूडी टैक्स जमा नहीं करवाया गया.

Jaipur: नगर निगम ग्रेटर (Municipal Corporation Greater) वित्तीय वर्ष समाप्ति से पहले यूडी (UD) टैक्स बकायादारो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बकायादारों के आगे अलग-अलग जोनवाईज उपायुक्त बकायेदारों पर कुर्की के ढोल बजवा रहे हैं. 

नगर निगम ग्रेटर जयपुर आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव के निर्देश पर उपायुक्त मुरलीपुरा जोन संतोष कुमार गोयल और राजस्व अधिकारी देवानंद शर्मा के नेतृत्व में टीम ने को यूडी टैक्स बकाया होने पर कार्रवाई करते हुए वीकेआई क्षेत्र में 2 सम्पत्तियां कुर्क की. 

यह भी पढ़ेंः नगर निगम हैरिटेज का रिपोर्ट कार्ड, कुल आवेदनों में 21 फीसदी को दिए पट्‌टे

उपायुक्त संतोष कुमार गोयल (Deputy Commissioner Santosh Kumar Goel) ने बताया कि वीकेआई रोड़ नं. 4 स्थित आई सुजु शोरूम सम्पत्ति स्वामी पर 17 लाख 39 हजार 918 रुपये और रोड़ नं. 1 स्थित केसी डेकोर शोरूम सम्पत्ति स्वामी पर 50 लाख 40 हजार 491 रुपये का नगरीय विकास कर बकाया चल रहा था. दोनो सम्पत्ति स्वामियों को पूर्व में नोटिस भेजे जाने के बावजूद भी बकाया यूडी टैक्स जमा नहीं करवाया गया था.

उन्होंने बताया कि टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों सम्पत्तियों को कुर्क किया. राजस्व अधिकारी देवानंद शर्मा ने बताया कि कार्रवाई के बाद रोड़ नं. 4 स्थित आई सुजु शोरूम सम्पत्ति स्वामी द्वारा वर्ष 2021-22 तक का बकाया नगरीय विकास कर जमा करा दिया गया. 

 

 

Trending news