सचिन पायलट के गढ़ में ओवैसी, एक साल से किला खड़ा करने की कोशिश
Advertisement

सचिन पायलट के गढ़ में ओवैसी, एक साल से किला खड़ा करने की कोशिश

भरतपुर और टोंक में ओवैसी की जनसभाएं हैं. ओवैसी अलवर के टपूकड़ा से दौरा शुरू कर यहां पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और फिर रामगढ़ में जनसंपर्क कर भरतपुर के कामां में जनसभा होगी.

सचिन पायलट के गढ़ में ओवैसी, एक साल से किला खड़ा करने की कोशिश

Asaduddin Owaisi News : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज और कल राजस्थान में दौरा कर जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 

भरतपुर और टोंक में ओवैसी की जनसभाएं हैं. ओवैसी अलवर के टपूकड़ा से दौरा शुरू कर यहां पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और फिर रामगढ़ में जनसंपर्क कर भरतपुर के कामां में जनसभा होगी.

रविवार को असदुद्दीन ओवैसी टोंक के गांधी मैदान में जनसभा करने वाले हैं. पार्टी के प्रदेश संयोजक जमील खान ने बताया कि हमने 30 सीट पर चुनाव लड़े का फैसला लिया है.

पार्टी जयपुर में आदर्श नगर, किशनपोल और हवामहल, जोधपुर में सूरसागर और बाड़मेर, जैसलमेर, सीकर, झुंझुनू, नागौर, टोंक, सवाईमाधोपुर, अलवर, भरतपुर जैसी जिलों की दूसरी सीटों पर नजर बनाए हुए हैं.

ओवैसी के इस दौरे में पार्टी का लक्ष्य मेवात क्षेत्र में कामां, रामगढ़, नगर और तिजारा सहित छह विधानसभा क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना है जहां पार्टी चुनाव लड़ने की योजना बना रही है.

आपको बतादें राजस्थान विधान सभा 2023 की तैयारी असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी पिछले साल से कर रही है. पिछले सितंबर में झुंझुनू, सीकर और नागौर में पार्टी ने रैलियां की थी.

Trending news