राजस्थान में पशु चारे का संकट गहराया, दोगुने हुए दाम latest News
Advertisement

राजस्थान में पशु चारे का संकट गहराया, दोगुने हुए दाम latest News

प्रदेश में दिनों-दिन पशुओं के चारे के दामों में तेजी आने से पशुपालकों व किसानों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. 

राजस्थान में पशु चारे का संकट गहराया

Chomu: प्रदेश में दिनों-दिन पशुओं के चारे के दामों में तेजी आने से पशुपालकों व किसानों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. चारा माफिया ने सस्ते दामों पर चारा खरीद कर दाम बढ़ा दिए हैं. इसके चलते पशुपालक अपने मवेशी ओने पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ें-72 घंटे बाद भी 3 विवाहिता और 2 मासूम का नहीं मिला सुराग, मीणा समाज में आक्रोश

पिछले दिनों की तुलना में चारे के भाव दोगुने बढ़ गए हैं. ऐसे में पशुपालक किसानों के लिए चारा नहीं खरीद पा रहा है. इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार चारे के दामों को कंट्रोल करने में विफल है, लगातार चारे के दामों में वृद्धि हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को चारे के भाव नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है, वरना आने वाले समय में पशु पालकों किसानों की समस्या और बढ़ जाएगी. चारा महंगा होने की वजह से किसान अपने मवेशियों को ओने पोन दामों में बेचने के लिए मजबूर है.

Trending news