सरकारी भर्ती परीक्षाओं में धांधली का आरोप, विकास जाखड़ के समर्थन में आई देवसेना टीम
Advertisement

सरकारी भर्ती परीक्षाओं में धांधली का आरोप, विकास जाखड़ के समर्थन में आई देवसेना टीम

देवसेना जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई ने बताया कि हमारी देवसेना टीम झुंझुनूं का पूर्ण समर्थन रहेगा. साथ ही तीन साल से आर्मी भर्ती नहीं होने के कारण काफी सारे हमारे युवा भाईयों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा, इसकी लड़ाई के लिए भी हमारी देवसेना टीम हमेशा तैयार रहेगी. 

देवसेना टीम, झुंझुनूं

Udaipurwati: राजस्थान के झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी में देवसेना संगठन के द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा विभाग से संबंधित सभी भर्तियां के अंदर हो रही धांधली के कारण 14 दिन पहले शौर्य चक्र विजेता बड़े भाई विकास जाखड़ (Vikas Jakhar) ने अनशन जारी किया था और जो रविवार को खत्म करवाया गया है.

देवसेना जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई ने बताया कि हमारी देवसेना टीम झुंझुनूं का पूर्ण समर्थन रहेगा. साथ ही तीन साल से आर्मी भर्ती नहीं होने के कारण काफी सारे हमारे युवा भाईयों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा, इसकी लड़ाई के लिए भी हमारी देवसेना टीम हमेशा तैयार रहेगी. 

यह भी पढ़ेंः REET Paper Leak Update : पेपर लीक केस में SOG खोलेगी बड़े राज, जानिए Latest Update

उन्होंने कहा कि आज जो भी भर्ती होती है, उसमें पैसों के बल पर और तानाशाही, राजनीति के कारण धांधली बाजी होती रहती है. इसको खत्म करने के लिए हम सब मिलकर सोई हुई सरकार को जगाने का काम करेंगे. जब तक हमारी मांगों को सरकार स्वीकार नहीं करेगी तब तक हमारा धरना जारी रहेगा. आज जो हमारे युवा साथी आत्महत्या कर रहे हैं. उसका सबसे बड़ा कारण यही है. हमारी देवसेना टीम झुंझुनूं सभी युवाओं को साथ लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन और काले झंडे दिखाकर विरोध किया जाएगा.  

इस मौके पर देवसेना जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई, जिला महामंत्री रोशन गुर्जर नेवरी, जिला सचिव सिंगर देव गुर्जर बागोरा, उदयपुरवाटी तहसील अध्यक्ष रतन धाभाई पौंख, फायर सेफ्टी के (कोच) कैलाश चन्द्र कुमावत, सुरेश डोई, पवन बसोवा, कुलदीप शर्मा, मानवेन्द्र सिंह शेखावत, विक्की चौधरी, सुधेश खटाणा, राजेश सिराधना, सीताराम चनेजा, मनीष गुर्जर आदि लोग मौजूद थे. 

Reporter- Sandeep Kedia 

Trending news