PM के अजमेर दौरे से पहले धर्मेंद्र राठौड़ का केंद्र पर साधा निशाना, कहा- पेयजल को लेकर प्रदेश की जनता से भेदभाव
Advertisement

PM के अजमेर दौरे से पहले धर्मेंद्र राठौड़ का केंद्र पर साधा निशाना, कहा- पेयजल को लेकर प्रदेश की जनता से भेदभाव

Ajmer News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अजमेर, पुष्कर यात्रा को लेकर आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर ने जमकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. आरटीडीसी  चेयरमेन  राठौड़ ने  पयजल को लेकर कहा है सरकार प्रदेश की जनता के साथ न्याय नहीं कर रही है. 

PM के अजमेर दौरे से पहले धर्मेंद्र राठौड़ का केंद्र पर साधा निशाना, कहा- पेयजल को लेकर प्रदेश की जनता से भेदभाव

Ajmer News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अजमेर, पुष्कर यात्रा को लेकर आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने जमकर केंद्र सरकार को कोसा. धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा अजमेर जिले के निवासीयों को 72 घंटे से भी अधिक समय में पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है. इसका बड़ा कारण ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करना है. केंद्र सरकार प्रदेश के लोगों के साथ पेयजल को लेकर भेदभाव कर रही है.

यह भी पढ़ेंः बारां में पत्नी ने प्रेमी को बुलाया घर, फिर कर दी अपने पति की हत्या

 राज्य सरकार लंबे समय से ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग कर रही है, लेकिन केंद्रीय मंत्री, प्रधानमंत्री इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. राठौर ने कहा प्रधानमंत्री पुष्कर आ रहे है, राज्य सरकार ने जिस तरीके से पुष्कर विकास प्राधिकरण का गठन किया है, जिसके माध्यम से पुष्कर का समुचित विकास कार्य हो रहा है. इसी के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुष्कर घाट के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में किया है, इसी के साथ ही राज्य सरकार द्वारा पुष्कर के विकास कार्य पर खर्च कर रही है,

 इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आगे आकर पुष्कर और अजमेर के विकास के लिए पैसा देना चाहिए, जिससे पुष्कर और अजमेर विश्व के मानचित्र पर अपना एक विशेष स्थान रखें. राठौर ने कहा जिस तरह से उज्जवला और बीपीएल परिवार को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है, उसी तरह केंद्र सरकार को भी घोषणा करनी चाहिए, जिससे गरीब परिवारों को राहत मिले. प्रधानमंत्री को जनहित के मुद्दे पर बात करनी चाहिए, जिस प्रकार राजस्थान सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करा, उसी तरह से केंद्र सरकार भी पूरे देश में इस स्कीम को लागू कर कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करें.

यह भी पढ़ेंः शाहपुरा में ससुरालवाले बहू से रोज करते थे ये गंदी डिमांड, नहीं पूरी होने पर कर दी हत्या!

Trending news