चाकसू में दो वर्ष बाद राजकीय महाविद्यालय को भूमि उपलब्ध हुई, राजस्व विभाग ने करवाया सीमा ज्ञान
Advertisement

चाकसू में दो वर्ष बाद राजकीय महाविद्यालय को भूमि उपलब्ध हुई, राजस्व विभाग ने करवाया सीमा ज्ञान

 जयपुर के चाकसू में राजस्व कर्मियों भवानी यादव एवं मुकेश सैनी ने सिमा ज्ञान कर राजकीय महाविद्यालय को कॉलेज निर्माण के लिए भूमि संभलाई. 

चाकसू में दो वर्ष बाद राजकीय महाविद्यालय को भूमि उपलब्ध हुई, राजस्व विभाग ने करवाया सीमा ज्ञान

Chaksu: जयपुर के चाकसू में राजस्व कर्मियों भवानी यादव एवं मुकेश सैनी ने सिमा ज्ञान कर राजकीय महाविद्यालय को कॉलेज निर्माण के लिए भूमि संभलाई. चाकसू में लगभग दो वर्ष से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में चल रहे सरकारी महाविद्यालय को आखिर कॉलेज निर्माण के लिए भूमि मिल ही गई.

यह भी पढ़ें: Weather Today: जानिए कब तक सक्रिय रहेगा पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में होगी बारिश

महाविद्यालय के प्राचार्य की तरफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 12 बाईपास के निकट स्थित बीसलपुर पम्पिंग स्टेशन के समीप खसरा नम्बर 11929 /11868 में महाविद्यालय निर्माण के लिए भूमि का राजस्व कर्मियों भवानी यादव एवं मुकेश सैनी ने महाविद्यालय के सह आचार्य डॉ. गणेश शर्मा सहायक आचार्य गोकुल चंद मीणा को सहायक अभियंता श्रीमती विपाशा कनिष्ठ अभियंता के के चौधरी की उपस्थिति में सीमाज्ञान करवाते हुए संभलाई.

भूमि उपलब्ध हो जाने के बाद अब महाविद्यालय के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.

Report: Amit Yadav

Trending news