कुछ समय बाद राहु-केतु चलेंगे उल्टी चाल, इन राशियों के लिए खतरे की घंटी
Advertisement

कुछ समय बाद राहु-केतु चलेंगे उल्टी चाल, इन राशियों के लिए खतरे की घंटी

Astrology : वैदिक ज्योतिष में राहु केतु को छाया ग्रह बताया गया है. जो दूसरे ग्रहों की तरह ही निश्चित समय पर राशि परिवर्तन करते है. कुछ दिनों बाद राहु और केतु दोनों उल्टी चाल चलने वाले हैं, जो इन राशियों के लिए खतरे की घंटी हो सकती है.

कुछ समय बाद राहु-केतु चलेंगे उल्टी चाल, इन राशियों के लिए खतरे की घंटी

Astrology : वैदिक ज्योतिष में राहु केतु को छाया ग्रह बताया गया है. जो दूसरे ग्रहों की तरह ही निश्चित समय पर राशि परिवर्तन करते है. कुछ दिनों बाद राहु और केतु दोनों उल्टी चाल चलने वाले हैं, जो इन राशियों के लिए खतरे की घंटी हो सकती है.

वैदिक ज्योतिष में शनिदेव के साथ ही राहु-केतु को भी नकारात्मक भाव से देखा जाता है. वजह है इनकी अशुभ प्रभाव जातक को मृत्युतुल्य कष्ट तक दे सकता है. ऐसे में अशुभ स्थिति में इनका होने पर ज्योतिषीय उपाय जरूरी हो जाते हैं.

राहु-केतु 30 अक्टूबर 2023 को राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिसका अशुभ प्रभाव इन राशियों पर होने वाला है. 30 अक्टूबर सोमवार को रात 12 बजकर 03 मिनट पर ये दोनों ही पापी ग्रह मीन राशि में एंट्री लेंगे और चार राशियों के लिए मुश्किल का दौर शुरु होगा.

मेष राशि (Mesh Rashi)
आर्थिक तंगी आएगी.
तनाव बढ़ेगा.
कई दूसरी समस्याओं का सामना होगा.
बेकार का खर्च होगा.
बजट बिगड़ेगा.

कन्या राशि (Kanya Rashi)
नौकरीपेशा हैं तो अलर्ट रहें.
कार्यक्षेत्र में परेशानियां आएंगी.
बिजनेस में नुकसान की आंशका है.
रिश्तों में कड़वाहट होगी.
कई समस्यों से दो चार होंगे.

मीन राशि (Meen Rasi)
बिजनेस में नुकसान 
कर्ज निपटाने में देरी.
आर्थिक मंदी देखने को मिल सकती है.
परिवार में कलह होगी.
ये राशि परिवर्तन अशुभ रहेगा

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Trending news