20 जनवरी 2018 से ‘राष्ट्रध्वज राष्ट्र सम्मान’ मुहिम का आगाज किया गया था. पिछले 5 वर्षों से जारी इस मुहिम के संस्थापक समाजसेवी राजेश दादरी शहर के विभिन्न गली, मोहल्लों, विद्यालयों, कोचिंग सेंटर्स, कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के 1025 कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं.
Trending Photos
Hanumangarh: देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मोदी ने अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया है. हनुमानगढ़ के समाजसेवी राजेश दादरी पिछले 5 वर्षों से ‘राष्ट्रध्वज राष्ट्र सम्मान’ मुहिम के तहत गली, मोहल्लों, कार्यालयों में राष्ट्रगान के साथ तिरंगा फहराने के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. बकौल दादरी उनका उद्देश्य है कि युवाओं और बच्चों में देशभक्ति के लिए एक ऊर्जा का संचार करना. आमजन की भागदौड़ भरी जिंदगी में देशभक्ति के भाव कहीं दब कर रह गए हैं. दादरी ने प्रधानमंत्री से अपील की हर घर तिरंगा मुहिम को लगातार जारी रखा जाए ताकि देश की आन बान शान तिरंगा आम लोगों के जीवन का हिस्सा बने और लोगों में देश भक्ति का जज्बा कायम रहे.
20 जनवरी 2018 से ‘राष्ट्रध्वज राष्ट्र सम्मान’ मुहिम का आगाज किया गया था. पिछले 5 वर्षों से जारी इस मुहिम के संस्थापक समाजसेवी राजेश दादरी शहर के विभिन्न गली, मोहल्लों, विद्यालयों, कोचिंग सेंटर्स, कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के 1025 कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं. मुहिम के कार्यक्रमों के तहत रोजाना अलग-अलग गली मोहल्लों में आम लोगों को इकट्ठा कर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराते हैं, ध्वजारोहण से पहले कार्यक्रम स्थल पर देशभक्ति के गाने बजाए जाते हैं, भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारों से इलाका गूंज उठता है. ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम संपन्न किया जाता है. साथ ही कार्यक्रम में राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान के बारे में जानकारी भी दी जाती है. मुहिम के तहत आयोजित कार्यक्रम रोजाना शहर में किसी नई जगह लगभग 1 घंटे का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.
‘राष्ट्रध्वज राष्ट्र सम्मान’ मुहिम के तहत अभी तक 1025 कार्यक्रम आयोजित करवा चुके संस्थापक समाजसेवी राजेश दादरी ने इस मुहिम के उद्देश्य से बारे में सवाल करने पर बताया कि आजकल के बच्चों और युवाओं में जो राष्ट्र के प्रति, तिरंगे के प्रति, राष्ट्रगान के प्रति जो भावनाओं और ऊर्जा में कमी देखी जा रही है, देशभक्ति के लिए ऊर्जा और वैल्यूज को प्रेरित करने के लिए ही 20 जनवरी 2018 को ‘राष्ट्रध्वज राष्ट्र सम्मान’ मुहिम की शुरुआत की गई थी.
विद्यालयों में भी आज कल देशभक्ति कार्यक्रमों के आयोजन में कमी भी इस मुहिम को शुरू करने के पीछे एक बड़ा कारण बना. हमारा उद्देश्य सिर्फ तिरंगा फहरा कर राष्ट्र गान करने तक सीमित नहीं है बल्कि हम बच्चों को ये भी समझाते है कि तिरंगे और राष्ट्रगान का महत्व क्या है, ताकि बच्चों में देशभक्ति की ऊर्जा का संचार हो सके. 5 साल से जारी इस मुहिम का ही नतीजा है कि अब लोग उन्हे ‘राष्ट्रध्वज राष्ट्र सम्मान’ मुहिम के कार्यक्रम के तहत तिरंगा फहराने के लिए आमंत्रित करते है.
प्रधानमंत्री द्वारा हर घर तिरंगा मुहिम के लिए भी आमजन को जागृत करने के साथ ही शपथ भी दिलवाई जा रही है. समाजसेवी दादरी ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि हर घर तिरंगा मुहिम को लगातार जारी रखा जाए. हर घर में रोजाना तिरंगा फहराया जाए और राष्ट्रगान गाया जाए. तिरंगे और राष्ट्रगान को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस तक सीमित ना किया जाए बल्कि पूरे वर्ष कार्यक्रम होने चाहिए ताकि देशभक्ति के लिए पूरे भारत में एक नई ऊर्जा का संचार हो सके.
हनुमानगढ़ एसडीएम डॉक्टर अवि गर्ग ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज राष्ट्र सम्मान के इस मुहिम के तहत राजेश दादरी अब तक 1000 से ज्यादा तिरंगा फहराने के कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं. मुहिम के तहत आयोजित कार्यक्रमों में देशभक्ति के गीत गाए जाते हैं, राष्ट्रगान गाया जाता है, तिरंगा फहराया जाता है. एसडीएम गर्ग ने कहा कि बधाई के पात्र हैं इस शानदार मुहिम को लगातार आगे बढ़ाने वाले. एसडीएम गर्ग खुद राष्ट्रध्वज राष्ट्र सम्मान के कई कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं. अमृत महोत्सव के आयोजन के पीछे सरकार और जिला कलेक्टर सबका उद्देश्य है कि राष्ट्र एक अनुभूति है एक भावना है और सब लोग जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठ कर सबसे पहले एक भारतीय बने. सरकार का और इस मुहिम दोनो का उद्देश्य एक ही है.
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव पर देश के प्रधानमंत्री ने आमजन से हर घर तिरंगा फहराने की अपील पूरे राष्ट्र से की है, वहीं हनुमानगढ़ के समाजसेवी राजेश दादरी पिछले 5 वर्षों से राष्ट्रध्वज राष्ट्र सम्मान की एक मुहिम चलाए हुए हैं इस मुहिम का उद्देश्य भी आम लोगों को तिरंगे और राष्ट्रगान से लगातार जोड़े रखना है. दादरी पिछले 5 वर्षों में 1025 से ज्यादा बार तिरंगा फहराने के कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं. इस मुहिम के तहत आयोजित कार्यक्रमों में गली, मोहल्लों, स्कूल, कार्यालयों में जाकर आम लोगों के साथ तिरंगा झंडा फहरा कर राष्ट्रगान और देशभक्ति के गीत गाकर आमजन के अंदर देशभक्ति के लिए एक नई ऊर्जा का संचार करना है. दादरी ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि हर घर तिरंगा की मुहिम को आगे भी इसी तरह जारी रखा जाए, ताकि देश भक्ति के भाव स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस तक सीमित होकर ना रह जाए.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें- अपनी उम्र से बड़े पार्टनर पर क्यों मर-मिटते हैं लड़के-लड़कियां, आप भी जानिए खासियतें
यह भी पढ़ें- महज 20 की उम्र में कमसिन हसीना अवनीत कौर ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका, फोटोज वायरल