हनुमानगढ़: पत्नी और बेटे की मौत के बाद परिजनों ने वृद्ध को घर से निकाला बाहर, कहानी पढ़ रो पड़ेंगे आप
Advertisement

हनुमानगढ़: पत्नी और बेटे की मौत के बाद परिजनों ने वृद्ध को घर से निकाला बाहर, कहानी पढ़ रो पड़ेंगे आप

Hanumangarh News: एक वृद्ध को आज बाल कल्याण समिति हनुमानगढ़ के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल और श्रम कल्याण अधिकारी अमर चंद लहरी ने संभाला और वृद्ध आश्रम पहुंचाया. 

 

हनुमानगढ़: पत्नी और बेटे की मौत के बाद परिजनों ने वृद्ध को घर से निकाला बाहर, कहानी पढ़ रो पड़ेंगे आप

Hanumangarh, हनुमानगढ़: दर-दर की ठोकरें खा रहे एक वृद्ध को आज बाल कल्याण समिति हनुमानगढ़ के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल और श्रम कल्याण अधिकारी अमर चंद लहरी ने संभाला और वृद्ध आश्रम पहुंचाया. 

बाल कल्याण समिति हनुमानगढ़ के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने बताया कि वृद्ध कृष्ण लाल के बेटे की 2002 में और पत्नी की 2016 में मौत हो गई थी, जिस के बाद परिजनों ने उन की संपत्ति अपने नाम करवाने के बाद वृद्ध कृष्ण लाल को घर से बाहर निकाल बेघर कर दिया. 

इसके बाद से वृद्ध कभी सड़कों पर तो कभी रैन बसेरे में अपनी जिंदगी काट रहा था, जिसकी जानकारी मिलने पर आज बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल और जिला श्रम कल्याण अधिकारी अमरचंद लहरी जंक्शन के बस स्टैंड स्थित रैन बसेरे में पहुंचे और वृद्ध कृष्णलाल से पूरे मामले की जानकारी ली. उसके बाद वृद्ध कृष्ण लाल को हनुमानगढ़ टाउन स्थित वृद्ध आश्रम पहुंचाया. 

इस दौरान बाल कल्याण समिति हनुमानगढ़ के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने कहा कि ऐसे बेसहारा वृद्धों के लिए वे आगे लगातार प्रयास करेंगे. घर से बेसहारा हुए वृद्ध जनों के लिए युवाओं की एक टीम का बनाएंगे और साथ ही ऐसे मामलों में परिजनों से समझाइश कर ऐसे वृद्धों की वापस घर वापसी करवाने का प्रयास भी करेंगे. 

Trending news