Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की चितरी थाना पुलिस ने गड़ा जसराजपुर और उदैया मोड़ गोदाम से लोहे की अलमारियां चोरी होने की वारदात का आज खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 30 अलमारिया भी बरामद की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि यूसुफ इज्जी निवासी मोहम्मदिया कॉलोनी ताहेरी मोहल्ला की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. इसमें बताया की गड़ा जसराजपुर पेट्रोल पंप के सामने एसएमई शो रूम में लोहे की अलमारियां बेची जाती है. इसका गोदाम गड़ा जसराजपुर मोड और उदैया मोड़ पर है. 9 अक्टूबर को दोनों गोदामों का स्टॉक चेक किया. इस दौरान दोनों गोदाम से 97 नग अलमारियों का स्टॉक कम मिला. जबकि दोनों गोदाम पर नए ताले लगे हुए थे. चोर दोनों गोदाम से 97 अलमारियां चुराकर ले गए.
थानाधिकारी परमेश्वर ने बताया कि मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी. इस दौरान गोदाम पर पूर्व में काम करने वाले कनकमल पुत्र कावा पांडोर निवासी डामरिया उबली दाहला को डिटेन कर पूछताछ की. उसने अपने साथी नीलेश पुत्र मोतीलाल बामणिया निवासी चितरी, रूपा पुत्र वेलजी देवतरा निवासी पूछीयावाडा और अजय पुत्र पंकज खाट निवासी चितरी के साथ मिलकर अलमारी चोरी की वारदात कबूल कर ली. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वही आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 30 अलमारी बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!