चूरू में सड़क हादसे में घायल मैनेजर को वक्त रहते हॉस्पिटल पहुंचाकर मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने बचाई जान
Advertisement

चूरू में सड़क हादसे में घायल मैनेजर को वक्त रहते हॉस्पिटल पहुंचाकर मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने बचाई जान

चूरू में अक्सर अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले राजस्थान सरकार के मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने सड़क हादसे के बाद घायल हुए NHAI के क्वालिटी मैनेजर को बचा कर मानवता की मिसाल पेश की है.

 

चूरू में सड़क हादसे में घायल मैनेजर को वक्त रहते हॉस्पिटल पहुंचा गया.

सुजानगढ़: अक्सर अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले राजस्थान सरकार के मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने सड़क हादसे के बाद घायल हुए NHAI के क्वालिटी मैनेजर को बचा कर मानवता की मिसाल पेश की है. दरअसल मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा जोधपुर जा रहे थे, इसी दौरान कार में सवार सरोज कुमार की कार ट्रक से टकरा गई. जिसके बाद घायल सरोज ने वहां से गुजर रही कार को हाथ से रुकने का इशारा किया तो मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने कार रोकी व लोहे की रॉड से गेट तोड़ा. उसे बाहर निकाला.

 फिर गाड़ी के इंजन को बंद किया. जिससे कार में आग लगने की घटना टल गईं. इसके बाद हारे का सहारा टीम के श्याम सुंदर स्वर्णकार घायल को राजकीय बगड़िया अस्पताल लेकर पहुंचे व उपचार किया. बगड़िया अस्पताल में घायल का चिकित्सको ने उपचार किया. फिलहाल घायल सरोज कुमार की स्थिति खतरे से बाहर हैं, घायल सरोज ने मंत्री गुढ़ा का मदद के लिए आभार जताया है.

Report-Gopal Kanwar

Trending news