चूरू: रोजगार शिविर में 855 बेरोजगार युवाओं में से 380 युवाओं का हुआ चयन
Advertisement

चूरू: रोजगार शिविर में 855 बेरोजगार युवाओं में से 380 युवाओं का हुआ चयन

चूरू रोजगार शिविर में लगभग 855 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिसमें प्रारम्भिक रूप से 380 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया. अन्तिम रूप से चयनित 17 अभ्यर्थियों में से 14 अभ्यर्थियों को जिला कलक्टर द्वारा नियुक्ति प्रदान किए गए.

चूरू: रोजगार शिविर में 855 बेरोजगार युवाओं में से 380 युवाओं का हुआ चयन

Churu News: कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को रोजगार कार्यालय की ओर से लगाया गया रोजगार सहायता शिविर अनेक युवाओं के लिए वरदान साबित हुआ. शिविर में अंतिम रूप से चयनित 17 में से 14 अभ्यर्थियों को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने नियुक्ति पत्र सौंपे तो उनके चेहरे पर खुशी और कृतज्ञता देखते ही बन रही थी.

रोजगार विभाग की सहायक निदेशक वर्षा जानू ने बताया कि रोजगार सेवा निदेशालय, जयपुर के निर्देशानुसार बेरोजगार युवाओं के लिए हुए रोजगार सहायता शिविर में 820 रिक्तियों के लिए एसबीआई जीवन बीमा, भारत फाइनेन्स इन्क्लूजन लिमिटेड, ग्लेयर एग्रो प्राइवेट लिमिटेड, नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेड, चेकमेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, स्वास्तिक क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, जीएएस सेक्योर सोल्यूशन इन्डिया प्राइवेट लिमिटेड, एनआईआईटी लिमिटेड, बड़ौदा स्वरोजगार इत्यादि कम्पनियों ने भाग लिया.

इसमें राजकीय विभाग जिला उद्योग केन्द्र की ओर से औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई. अनुजा निगम, राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम, औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा स्वरोजगार प्रशिक्षण हेतु प्रेरित किया गया तथा ऋण सम्बंधी जानकारी दी गयी। वक्ताओं ने बेरोजगार युवाओं को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित होने स्वरोजगार हेतु प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया.

शिविर में लगभग 855 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिसमें प्रारम्भिक रूप से 380 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया. अन्तिम रूप से चयनित 17 अभ्यर्थियों में से 14 अभ्यर्थियों को जिला कलक्टर द्वारा नियुक्ति प्रदान किए गए, जिनमें भारत फाइनेन्स इन्क्लूजन लिमिटेड द्वारा चयनित अनिल, ग्लेयर एग्रो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रामचन्द्र व सन्तोष, नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेड द्वारा रामनिवास, विजय, राधेश्याम, चेकमेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लक्ष्मण रविन्द्र, रामावतार, शहजाद, नदीम, स्वास्तिक क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड द्वारा चयनित सन्जू, उर्मिला, इकराम शामिल थे.

ये भी पढ़ें- राशन की दुकानों पर अब बैंकिंग सुविधा, यहां मिलेगी इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा

सहायक निदेशक वर्षा जानू की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने मेले में आये युवाओं से चर्चा की और शिविर के साथ-साथ राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने विभिन्न काउंटरों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए. विशिष्ट अतिथि जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया, सहायक निदेशक अरविन्द ओला, एनवाईसी के जिला युवा समन्वयक मंगल जाखड़, शिक्षाविद ओमप्रकाश तंवर ने भी शिविर में शामिल बेरोजगार युवाओं को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित होने, स्वरोजगार हेतु प्रयास करने के लिए प्रेरित किया. संचालन नेमीचन्द जांगिड़ ने किया. जिला रोजगार कार्यालय के कनिष्ठ रोजगार अधिकारी सुशीला कताला, वरिष्ठ सहायक नवीन खिड़िया, कनिष्ठ सहायक संजय गोस्वामी, संदीप न्योल आदि ने सहयोग किया.

Trending news