Churu: चारे की कालाबाजारी से पशुपालक परेशान, व्यापारी के लड़ने का वीडियो हुआ वायरल
Advertisement

Churu: चारे की कालाबाजारी से पशुपालक परेशान, व्यापारी के लड़ने का वीडियो हुआ वायरल

राजस्थान के चूरू में तहसील सहित आसपास के आधा दर्जन जिलों में पशु चारा आपूर्ति करने वाली पराली मण्डी में टाल मालिकों द्वारा मनमर्जी के भाव वसूले जा रहे हैं. 

पशु पालको के व्यापारि.

Churu: राजस्थान के चूरू में तहसील सहित आसपास के आधा दर्जन जिलों में पशु चारा आपूर्ति करने वाली पराली मण्डी में टाल मालिकों द्वारा मनमर्जी के भाव वसूले जा रहे हैं. जिससे पशुपालक परेशान हैं और टाल मालिक अधिकारियों के साथ हुए लिखित समझोते को अनदेखा कर मनमाने भाव पर पराली बेच रहे हैं. 

गांव साहवा में शिकायतकर्ता पशुपालक कन्हैया लाल सैनी, वार्ड पंच गिरधारी लाल लमाणी, सुनील सैनी, हजारी राम, पवन जोशी, दिनेश सैनी, मुकेश सहारण, प्रदीप शर्मा, नानक सरदार, छिंदर सिंह, अनिल सांकरोत आदि ने टाल मालिकों से उपखंड अधिकारी द्वारा निर्धारित भाव 850 रु. प्रति क्विंटल के भाव से बेचने की बात कही. 

यह भी पढ़ें: BSF ने प्रोग्राम के जरिए सीमावर्ती गांव में लगाया नि:शुल्क हेल्थ कैंप,बताई ये बात

मौके पर मौजूद टाल मालिकों ने ऐसा करने से मना कर दिया. आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व है प्रशासन द्वारा ताल संचालकों से वार्ता करें लिखित समझौता हुआ था लेकिन वो लिखित समझोता धरा रह गया. पशु पालको के व्यापारियों के बीच झगड़े का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Reporter: Gopal Kanwar

Trending news