तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल बनाने को लेकर जैन समाज ने निलाकी आक्रोश रैली
Advertisement

तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल बनाने को लेकर जैन समाज ने निलाकी आक्रोश रैली

जिलें के भादसोड़ा कस्बे से बुधवार को सकल जैन समाज के लोगों ने हाथों तखतिया लेकर मौन जुलूस निकाला. जुलूस पुराना बैक से रवाना हुआ जो सदर बाजार व बस स्टैंड होते हुए भादसोड़ा चौराहे पर पहुंचा.

तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल बनाने को लेकर जैन समाज ने निलाकी आक्रोश रैली

चितौडगढ़: जिलें के भादसोड़ा कस्बे से बुधवार को सकल जैन समाज के लोगों ने हाथों तखतिया लेकर मौन जुलूस निकाला. जुलूस पुराना बैक से रवाना हुआ जो सदर बाजार व बस स्टैंड होते हुए भादसोड़ा चौराहे पर पहुंचा. केंद्र सरकार द्वारा जैन समाज के सबसे बड़े तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल बनाने से जैन समाज में जबरदस्त मौन रैली निकाली गई, जिसमें में सकल जैन समाज द्वारा आक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर निर्णय को वापस लेने की मांग की गई.

इस दौरान आक्रोश रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया. रैली के बाद जैन समाज के लोगो ने भादसोड़ा नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू, प्रधानमंत्री,  केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड समृद्धि रानी अल्पसंख्यक कार्य मंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा और सरकार के निर्णय को वापस लेने तथा ऐसा नहीं होने पर बड़ा उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी भी दी.

जैन समाज के लोगों ने बताया कि सम्मेद शिखर जैन समाज का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है. यहां पर 20 से अधिक कीर्तन करो कि निरवाण स्थली है. सरकार के जैन समाज के इस स्थल को पर्यटन स्थल बनाने के निर्णय से धर्म के स्थान पर अनैतिक गतिविधियां होगी तथा माहौल सही नहीं होगा. सरकार के निर्णय के खिलाफ आज भादसोड़ा में बड़ी संख्या में सकल जैन समाज के लोग जैन समाज के पास एकत्रित हुए. और आक्रोश रैली निकाली.

रैली में महिलाएं हाथों में धर्म की पताका लिए एवं सरकार के निर्णय का विरोध करती हुई सबसे आगे चल रही थी. महिलाओं द्वारा सम्मेद शिखर हमारा है जान से भी प्यारा, बहुत सह लिया अब नहीं सहेंगे अपना अधिकार लेकर रहेंगे जैसे झारखंड सरकार के खिलाफ नारे लगाया गया साथ तहसील कार्यालय को गुंजायमान उठा. इस बानसेन कस्बे में दौरान मुख्य बाजार होते हुए आक्रोश रैली नारेबाजी करते हुए उप तहसील कार्यालय पहुंची.

रैली में ये लोग हुए शामिल

यहां सकल जैन समाज के लोगों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए कहा कि सरकार को तुरंत इस निर्णय को वापस लेना चाहिए. अभी जैन समाज अहिंसा का रास्ता अपनाते हुए अपनी मांग रख रहा है. यदि सरकार द्वारा अपना निर्णय वापस नहीं लिया गया तो जैन समाज द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इस मौके पर जय समाज के अध्यक्ष रोशन लाल बोहरा मनोहरलाल चोरडिया बसंती लाल खेरोदिया हस्तीमल बोरा दिलीप खन्ना रमेश चंडालिया चांदमल जोड़ियां सुरेश चडालिया सांवरमल रांका गुलाब जी नाहर अंबालाल नाहर वह महिला मंडल मंजू चंडालिया लॉर्ड देवी अनिता राज कुमारी प्रतीक्षा हेमलता सेठिया आदि उपस्थित थे

Trending news