पुलिस से ये परेशान: चितौड़गढ़ में मंडफिया थाना क्षेत्र में खाकी का खौफ, पुलिस कर्मी ने परिवार के साथ बोला हमला
Advertisement

पुलिस से ये परेशान: चितौड़गढ़ में मंडफिया थाना क्षेत्र में खाकी का खौफ, पुलिस कर्मी ने परिवार के साथ बोला हमला

Chittorgarh : चितौड़गढ़ में मंडफिया थाना इलाके में जमीन कब्जाने की नियत से एक पुलिस कर्मी ने खाकी का रौब जताते हुए अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक परिवार पर हमला कर दिया. हालांकि पीड़ित परिवार पुलिस थाने भी पहुंच गया. लेकिन कथित तौर पर उनकी रिपोर्ट नहीं ली गई. 

 

पुलिस से ये परेशान: चितौड़गढ़ में मंडफिया थाना क्षेत्र में खाकी का खौफ, पुलिस कर्मी ने परिवार के साथ बोला हमला

Chittorgarh : चितौड़गढ़ में मंडफिया थाना इलाके में एक परिवार पुलिस कर्मी से परेशान है. मामला जमीन पर कब्जा करने से जुड़ा हुआ है. इससे व्यथित होकर पीड़ित आज पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के पास पहुंचे. उनके समक्ष अपनी व्यथा रखी. दरअसल मामला आकोला कला गांव का है, संगीता पत्नी रोशन लाल कुमावत अपने पति तथा सास नंदूबाई के साथ पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में पहुंची. 

अपना परिवार पेश किया. परिवाद के अनुसार कल सास और पुत्री के साथ खेत पर काम कर रहे थे. इस दौरान लक्ष्मी लाल कुमावत उसकी पत्नी प्रेम बाई तथा पुत्रों विनोद दिलीप और राहुल के साथ लट्ठ, दांतली, कासिया आदि लेकर पहुंचे और उनकी जमीन पर खंबे गाढ़ने लगे. उसने विरोध किया तो जमीन छोड़ने की बात कहते उस पर हमला कर दिया. उसकी पुत्री के साथ छींना झपटी की गई. सास को भी मारा पीटा. 

उनके चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़ पड़े इस पर यह लोग वहां से भाग खड़े हुए. लेकिन जाते हुए कानूनी कार्रवाई पर जान से मारने की धमकी देते गए. कथित रूप से मंडफिया पुलिस ने भी तालम टोल की और रिपोर्ट नहीं ली. उनका आरोप था कि आरोपी लक्ष्मी लाल बड़ी सादड़ी पुलिस थाने में हेड कॉन्स्टेबल है इस कारण उनकी रिपोर्ट नहीं ली गई संगीता के अनुसार पुलिस अधीक्षक ने उनकी फरियाद सुनते हुए समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

Reporter-Deepak Vyas

ये भी पढ़ें- Rajasthan RSMSSB Recruitment 2023: रीट लेवल एक और रीट लेवल दो पर बंपर भर्ती, 19 जनवरी तक करें आवेदन​

 

Trending news