कांग्रेस दल (अम्बेडकर) ने मनाया पार्टी संविधान दिवस, कार्यक्रम हुए आयोजित
Advertisement

कांग्रेस दल (अम्बेडकर) ने मनाया पार्टी संविधान दिवस, कार्यक्रम हुए आयोजित

 अखिल भारतीय कांग्रेस दल (अम्बेडकर) पार्टी के पार्टी का स्थापना दिवस मानाने के साथ 23वें संविधान दिवस मानाय गया. इस  चित्तौड़गढ़ में कई कार्यक्रम आयोजित हुए.

अखिल भारतीय कांग्रेस दल (अम्बेडकर)

Chittorgarh:  अखिल भारतीय कांग्रेस दल (अम्बेडकर) पार्टी के पार्टी का स्थापना दिवस मानाने के साथ 23वें संविधान दिवस मानाय गया. इस  चित्तौड़गढ़ में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. कार्यक्रम का आयोजन किला रोड़ पर बने अनोखा हनुमान मंदिर के परिसर में बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति पर माला पहनाकर किया.  

यह भी पढ़ेः केंद्र की बात मानी तो 13 जिलों में नहीं होगा पानी, बुंदेलखंड जैसा होगा हाल- अशोक गहलोत

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम घावरी एवं प्रदेश सचिव लक्ष्मण लाल (डेलवास) के नेतृत्व में अनोखा हनुमान मन्दिर प्रांगण से पैदल मार्च निकाला गया. जो सुखाड़िया बाजार से सांवलिया विश्रान्ति गृह किला रोड़ तक निकाला गया. जहां संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा एवं पार्टी की निर्माता राजमाता गंगा परमार के चित्र पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर नारे लगाए.

इसके बाद अनोखा हनुमान मंदिर प्रांगण में सभा हुई, जिसके मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय आलाकमान संरक्षक लक्ष्मीनारायण परमार एवं विशिष्ट अतिथि एडवोकेट मालमसिंह पंवार एवं रामकुमार चावंला थे. सभा की अध्यक्षता राधेश्याम घावरी ने की. सभा में शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें पार्टी की अम्बेडकर क्रांति सेना के जिलाध्यक्ष गोपाल ओड (नगरी), जिला प्रवक्ता शशिकान्त शुक्ला, शहर अध्यक्ष राजेन्द्र घावरी, युवा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा कविता कुमारी साहू, सफाई युनियन अध्यक्ष रमेशचन्द्र छपरीबन्द, विकलांग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम खटीक को शपथ दिलाकर सम्मानित किया गया. प्रारम्भ में अखिल भारतीय कांग्रेस दल (अम्बेडकर) की संविधान का वाचन किया गया, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने दोहराया.

सभा में पार्टी के राष्ट्रीय सरंक्षक लक्ष्मीनारायण परमार, प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम घावरी, प्रदेश सचिव लक्ष्मणलाल डेलवास, गोपाल ओड, पार्टी के सदस्य संजय देसाई, भैरूलाल रेगर, आजाद खान, प्रेम रेगर, यशवंत रेगर, रत्नेश धोबी, रोहित रेगर, सागर रेगर, गणेश बैरवा, कैलाश रेगर, देवराज, किशनलाल रेगर, घनश्याम , ईश्वर शर्मा, सुरेश शर्मा, शांतिलाल रेगर, भैरूलाल बैरवा, कन्हैयालाल प्रजापत, शशिकान्त शुक्ला, कविता साहू, अंतिम बाला कुमावत, उषा तेली, मुकेश गेंगट, मुकेश बरैसा, राजू रेगर, नारायण रेगर सत्यप्रकाश अन्यों ने विचार रखें. व नारे लगायें.
 

Reporter: Deepak Vyas

 

Trending news