Chittorgarh: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के गंभीर नदी पुलिया के समीप बने संतोषी माता मंदिर में बुधवार तड़के चोरों ने पेड़ के सहारे मंदिर परिसर में प्रवेश कर हजारों की नकदी और अन्य वस्तुएं चोरी कर ली.
Trending Photos
Chittorgarh: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के गंभीर नदी पुलिया के समीप बने संतोषी माता मंदिर में बुधवार तड़के चोरों ने पेड़ के सहारे मंदिर परिसर में प्रवेश कर हजारों की नकदी और अन्य वस्तुएं चोरी कर ली. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना दर्ज कर चोरों की तलाश आरंभ कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार गंभीरी नदी पुलिया के समीप विशाल होटल के सामने स्थित संतोषी माता मंदिर परिसर में बुधवार करीब सुबह 5:00 बजे चोरों ने बड़ के पेड़ की शाखाओं के सहारे मंदिर में प्रवेश किया और पुजारी मनीष पुरी के सिरहाने रखी चाबियां उठाकर कमरे का ताला खोलकर, वहां रखी करीब 25000 रुपये की नकदी और रसोई से राशन सामग्री चोरी कर लिया. घटना का पता पुजारी को सुबह जागने के बाद चला, जिस पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई.
यह भी पढ़ें - पुष्कर के जूता-चप्पल कांड का पहले से था पता, महज बाजार बंद करा कर बैठ गया था प्रशासन
सूचना मिलने पर शहर कोतवाल मोतीराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी. जानकारी में आया है कि चोरों ने वारदात से पूर्व चोर एक कुल्हाड़ी और शनि मंदिर से त्रिशूल लाकर पुजारी मनीष पुरी के समीप खड़े हो गए थे. उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व चंदेरिया थाने के सामने स्थित एक मंदिर में चोरों ने वारदात के दौरान एक गार्ड पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसकी बाद में मौत हो गई थी. कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है.
Reporter: Deepak Vyas
चित्तौड़गढ़ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
पुरुषों को 'गुप्त' रखनी चाहिए ये बातें, गलती से भी किसी के सामने न करें जिक्र, हो जाएंगे बर्बाद