चित्तौड़गढ़ः खाटू श्याम जी की अरदास संकीर्तन का आयोजन, श्याम सखा परिवार ने दी भजनों की प्रस्तुति
Advertisement

चित्तौड़गढ़ः खाटू श्याम जी की अरदास संकीर्तन का आयोजन, श्याम सखा परिवार ने दी भजनों की प्रस्तुति

Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर शनिवार शाम को मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में श्री श्याम सखा परिवार चित्तौड़गढ़ द्वारा होटल विनायक पैलेस में भी खाटू श्याम जी के अरदास संकीर्तन का आयोजन किया गया. जिसमें भी श्याम सखा परिवार द्वारा बाबा श्री श्याम की जीत लगाई गई.

 

चित्तौड़गढ़ः खाटू श्याम जी की अरदास संकीर्तन का आयोजन, श्याम सखा परिवार ने दी भजनों की प्रस्तुति

Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में श्याम सखा परिवार के संदीप सोनी ने बताया कि सभी भक्तों के अन्नधान के भण्डार हमेशा भरे रहें. इस हेतु इस कीर्तन में नई पहल करते हुए लखदातार के दरबार से बाबा की जोत पर सिक्कों एवं पुष्प के रूप में सभी श्याम भक्तों को लक्ष्मी जी प्रदान की गई. कीर्तन के प्रारम्भ में अखिलेश ठाकुर निम्बाहेड़ा ने गणेश वंदना के साथ श्री श्याम कीर्तन का आगाज किया.

कुमार दीप चित्तौड़गढ़ द्वारा बाबा श्याम के भाव सर भजनों की प्रस्तुती दी गई. जिसमें समस्त श्याम प्रेमी भाव विभोर मंत्र मुग्ध हुए. साथ ही हिमांशु एवं पुष्कर द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी गई.

श्याम सखा परिवार के अमित कुमार मीणा एवं भंवर गाडरी ने बताया कि रात्रि 2 बजकर 15 मिनट पर बाबा श्याम की आरती की गई इसके उपरान्त समस्त श्याम भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया.

 इस कीर्तन में श्री आस्था मित्र मण्डल, चंदेरिया से अशोक भण्डारी, राज कुमार स्वामी, प्रदीप कुमावत एवं अन्य श्याम प्रेमी उपस्थित रहे. श्री श्याम सखा परिवार से रूपलाल पुंगलिया, राकेश पोरवाल, हितेन्द्र पुरी, उदय सिंह चौहान,

अंकित लढ्ढा, एम.एल. ढीलीवाल, राजेन्द्र सिंह चुण्डावत, गोविन्द सिंह पंवार, दिनेश मोड, जगदीश गुर्जर, रमन सोनी, राकेश मुंदड़ा, राजेन्द्र चपलोत, राजेश मुरोठिया, सत्यनारायण व्यास, ऋषि उपाध्याय, रोहित अग्रवाल, कैलाश, विशाल धाकड़, सक्षम जैन, कीर्तन साहू, अल्पेश चौबीसा, अजय चौहान, सुनील सुखवाल, रामेश्वर चौधरी, विनोद, रजनी पूरी, अनुसुइया राठौड़, श्वेता सोनी, रेणु सोनी, नीलम देवी, सुनीता ढीलीवाल आदि उपस्थित रहे.

रिपोर्टर दीपक व्यास

ये भी पढ़ें- Urban Olympics: राजस्थान में 26 जनवरी से शुरू होगा शहरी ओलंपिक, जयपुर में 74 स्पोर्ट्स कलस्टर तैयार, मनेगा उत्सव जल्द करें रजिस्ट्रेशन​

 

Trending news