Bikaner News: 10 घंटो तक पानी बहने के बाद गहरी नींद से जागा जल विभाग, बरसलपुर की वितरिका को करवाया ठीक
Advertisement

Bikaner News: 10 घंटो तक पानी बहने के बाद गहरी नींद से जागा जल विभाग, बरसलपुर की वितरिका को करवाया ठीक

Bikaner News: बीकानेर में उपखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में बरसलपुर ब्रांच से निकलने वाली बरसलपुर वितरिका के अचानक टूटने से 10 घंटों तक पानी बेकर मे बहता रहा. वितरिका करीब 30 फीट तक टूटी हुई थी.

Bikaner News: 10 घंटो तक पानी बहने के बाद गहरी नींद से जागा जल विभाग, बरसलपुर की वितरिका को करवाया ठीक

Bikaner News: बीकानेर में उपखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में बरसलपुर ब्रांच से निकलने वाली बरसलपुर वितरिका रविवार सुबह टूट जाने से 10 घंटो तक पानी व्यर्थ बहता रहा. बरसलपुर ब्रांच की आरडी 156 से निकलने वाली बरसलपुर वितरिका के 23 आरडी से रविवार सुबह करीब 6 बजे वितरिका टूट गई जिससे आसपास के क्षेत्र में पानी जमा हो गया और किसानों को पेरायटी की पानी से वंचित होना पड़ा.
अंधड़ से जमा हुआ कचरा,30 फिट टूटी वितरिका..

एक्सईएन ललित किशोर चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार दिन और शाम को आये अंधड़ से वितरिका में कचरा जमा हो गया था जिसकी वजह से करीब 30 फिट तक वितरिका टूट गई थी. लेकिन किसी भी किसान को  कोई नुकसान नहीं हुआ है और इस पेरायटी के पानी के बाद वितरिका को तैयार करवा दिया जाएगा.

दोपहर बाद शुरू हुआ पानी

एक्सईएन ललित किशोर चतुर्वेदी ने बताया कि बरसलपुर की वितरिका के टूटने की सूचना मिलने के बाद जलदाय विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद 3 जेसीबी के माध्यम से वितरिका को तैयार करवाया गया. जिसे फिलहाल  3 बजे तक अस्थाई रूप से तैयार कर दिया  था और उसके बाद जांच के बाद पानी छोड़ दिया. चतुर्वेदी ने आगे बताया कि अतिरिक्त पानी को लेकर उच्च अधिकारियों को इस बाबत बताया भी गया है.

किसानों ने अतिरिक्त पानी की मांग के लिए जताया रोष
किसान कैलाश चंदेल सहित अन्य दर्जनों संख्या में किसान मौके पर जमा हो गए और बताया कि करीब 10 से 12 घण्टे तक पानी रुका रहा जिससे किसानों को पानी नही मिला जिसका अतिरिक्त पानी जल्द नही मिला तो आंदोलन किया जाएगा इस संबंध में मौके पर आए अधिकारियों के सामने मांग भी रखी व रोष जताया.

Trending news