राजस्थान का ये प्रसिद्ध पर्व, जहां गधे की पूजा करने के लिए उमड़े श्रद्धालु, जानिए क्या है मान्यता
Advertisement

राजस्थान का ये प्रसिद्ध पर्व, जहां गधे की पूजा करने के लिए उमड़े श्रद्धालु, जानिए क्या है मान्यता

Sheetla Ashtami 2023: शीतला अष्टमी पर्व पर बीकानेर में गधे की पूजा की जाती है. इस दौरान महिलाएं एक दिन पहले विशेष भोग बनाती हैं और गधे को खिलाती हैं.

राजस्थान का ये प्रसिद्ध पर्व, जहां गधे की पूजा करने के लिए उमड़े श्रद्धालु, जानिए क्या है मान्यता

राजस्थान : पूरे प्रदेश में आज शीतला अष्टमी पर्व की धूम देखने को मिल रही है. ऐसे में बीकानेर के सबसे सुप्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में भी लोगो का जमावड़ा देखने को मिला. ऐसे में सुबह से लोग मंदिर में माता के दर्जन करने पहुँच रहे है. आज के दिन विशेष परम्परा से पूजा की जाती है. तो वहीं माता की सवारी यानी गधे को भी पूजा जाता है.
 fallback
ये नजारा है बीकानेर के शीतला गेट इलाके के माता शीतला मंदिर का. जहां आज के दिन सैकड़ों की संख्या में लोग माता शीतला की पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं.और साथ ही माता के जयकारो के साथ माँ की आरती की जाती है. और वहीं माँ की मूर्ति पर जल चढ़ाया जाता है. और फिर माँ की पूजा शुरू की जाती है.

क्या है माता शीतला की सवारी गधे की पूजा की मान्यता
शीतला अष्टमी पर माता शीतला की सवारी यानी गधे की पूजा होती है. लोग काफी धूमधाम से गधे की पूजा करते हैं, उसे तिलक लगाते हैं. पूजा करने के बाद लोग गधे को विशेष प्रकार का भोग भी लगाते हैं. अगर देखा जाए तो आज का दिन एक विशेष दिन है. जो यहाँ की लोगो की आस्था से जूड़ा हुआ है . ऐसी मान्यता है की ऐसी पूजा अर्चना से कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है . वहीं आज का दिन पूरे राजस्थान में विशेष माना जाता है. यहाँ महिलायें एक दिन पहले विशेष खाना बनाती है और माता और उनकी सवारी को इसका भोग लगाकर फिर उसका सेवन किया जाता है.

Trending news