जहाजपुर कोटडी में सरकारी स्कूल में एनुअल फंक्शन आयोजित, छात्रों को लेकर कहीं ये बात
Advertisement

जहाजपुर कोटडी में सरकारी स्कूल में एनुअल फंक्शन आयोजित, छात्रों को लेकर कहीं ये बात

Jahazpur Kotdi news: कोटडी उपखंड मुख्यालय स्थित शरबती गाड़ोदिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आोजित  एनुअल फंक्शन में राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने छात्रों को शिक्षा के टिप्स दिए.

जहाजपुर कोटडी में सरकारी स्कूल में एनुअल फंक्शन आयोजित, छात्रों को लेकर कहीं ये बात

Jahazpur Kotdi news: कोटडी उपखंड मुख्यालय स्थित शरबती गाड़ोदिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 'शिक्षित भारत श्रेष्ठ भारत' की थीम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अहीर मोहल्ला एवं शरबती गाड़ोदिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटडी के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने कहा कि बालक का सर्वांगीण विकास शिक्षा से ही संभव है.‌ बालकों का चहुमुखी विकास विद्यालय से ही निहित होता है. सरकारी विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधि से रुचि पूर्ण वातावरण होता है.

छात्रों को दिए सफलता के टिप्स

छात्रों को सफलता  के टिप्स देते हुए कहा कि कठोर परिश्रम से ही सफलता हासिल होती है, शिक्षकों को संदेश देते हुए कहा कि ज्ञान बांटने का अवसर गुरु को मिला है तो छात्रों को अपना परिवार अपने बेटे- बेटी मानकर परिश्रम करें तो श्रेष्ठ सफलता मिलेगी. साथ ही कहां की जहां नारी की पूजा होती है, वहां साक्षात ईश्वर विराजते हैं. सच्चे मन से दिया ज्ञान स्थाई रहता है. 

ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाएं भी अब हर क्षेत्र में आगे आने लगी है. पूर्व में की गई घोषणा बालिकाओं के लिए शौचालय एवं अन्य सुविधाओं के लिए कार्य तीस लाख की वित्तीय स्वीकृति का आदेश दिया. प्रधानाचार्य उदयलाल स्वर्णकार ने वर्ष पर्यंत हुए कार्यों के बारे में जानकारीया देते हुए स्थानीय विद्यालय में नए हॉल एवं इंटरलॉक टाइल,एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटडी विद्यालय विकास से संबंधित कार्य को कराने के लिए मांग रखी साथ ही महात्मा गांधी विद्यालय खुलवाने की मांग भी रखी.

विशिष्ट अतिथि ग्राम सहकारी समिति कोटडी के अध्यक्ष नरपत सिंह शक्तावत, राशन विक्रेता संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण आचार्य, समग्र शिक्षा कोटडी के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, ब्लॉक सन्दर्भ व्यक्ति अनिल बांगड़, सत्यनारायण पटवारी, शंकर लाल गुर्जर,महेंद्र ट्रेलर,शिव प्रकाश भट्ट दिनेश बंडेला,बलवंत भट्ट,राजेश पाराशर,कैलाश तेली,गोपाल तेली, अनवर मेवाती,अशरफ मेवाती सहित अनेक गणमान्य नागरिक शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे. 

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया. स्वागत नृत्य दिव्या पूजा खुशी द्वारा किया गया. साथ ही मिश्री सी मीठी बाता आयशा एंड पार्टी, समूह नृत्य राधे-राधे खुशी और तनु के जरिए देशभक्ति नृत्य राधिका निरमाके जरिए झरोखा नीचे लगवा दो हरिया बाग खुशी एंड पार्टी, घुंगरू रमवा आई, युवराज और दशरथ द्वारा नृत्य, अनीशा बानो द्वारा घुंघरू टूट गए, नाटक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तबस्सुम एंड पार्टी, गोरी गजबण मनीषा और दिल खुश, एकल नृत्य अनीसा मेवाती, संजू एंड पार्टी द्वारा टूटे बाजूबंद री लूम, खुशी एंड पार्टी द्वारा गोरी गोरी गजबण, लीलन नृत्य सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई.

इसके साथ ही  भामाशाह सम्मान राजेंद्र प्रसाद जोशी, बिना प्रधान, मंजू दाधीच, भंवर लाल शर्मा, जगदीश चंद्र दरोगा का सम्मान किया गया साथ ही उत्कृष्ट कार्य हेतु शिक्षकों का एवं प्रतिभाओं हेतु छात्र छात्राओं तब तबस्सुम बानो बिसायती, मोनिका कंवर, गायत्री जाट, टीना जाट, मुस्कान मेवाती, सानिया मेवाती, दिव्या सोनी का सम्मान किया गया. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश स्वर्णकार एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अहीर मोहल्ला के प्रधानाध्यापक प्रभु लाल प्रजापत द्वारा विद्यालय से संबंधित वर्षभर हुए कार्यों की प्रगति के बारे में बताया.

Trending news