Bank Cashier Looted in Bhilwara: दिनदहाड़े 16 लाख की लूट, कार सवार बदमाशों ने बनाया बैंक कैशियर को बनाया शिकार
Advertisement

Bank Cashier Looted in Bhilwara: दिनदहाड़े 16 लाख की लूट, कार सवार बदमाशों ने बनाया बैंक कैशियर को बनाया शिकार

भीलवाड़ा जिले के बदनोर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बदमाशों ने बाइक से बैंक जा रहे कैशियर से 16 लाख रुपए की नगदी रखा बैग लूट लिया. बदनोर थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के भोपालपुरा निवासी धूनाराम भील बदनोर स्थित राजस्थान बडौदा ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक कैशियर के पद पर कार्यरत है. 

Bank Cashier Looted in Bhilwara: दिनदहाड़े 16 लाख की लूट, कार सवार बदमाशों ने बनाया बैंक कैशियर को बनाया शिकार

Bhilwara News: जिले के बदनोर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बदमाशों ने बाइक से बैंक जा रहे कैशियर से 16 लाख रुपए की नगदी रखा बैग लूट लिया. बदमाश कार में सवार होकर आए और वारदात को अंजाम देने के बाद भाग निकले. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने भीलवाड़ा ने नाकाबंदी करवाई है, लेकिन फिलहाल बदमाशों का कहीं पता नहीं चल पाया है.

बदनोर थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के भोपालपुरा निवासी धूनाराम भील बदनोर स्थित राजस्थान बडौदा ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक कैशियर के पद पर कार्यरत है. धूलाराम गुरुवार को बदनोर शाखा से रवाना होकर आसींद शाखा पहुंचा, जहां से उसने बदनोर शाखा के लिए 16 लाख रुपए का कैश प्राप्त किया. इसके बाद धूनाराम कैश लेकर आसींद से बदनोर के लिए रवाना हो गया. कैशियर धूनाराम बदनोर क्षेत्र में नाहर मगरा इलाके में पहुंचा था कि आसींद की ओर से एक कार आई जिसमें 2 लोग सवार थे.

ये भी पढ़ें- अलवर के मिलकपुर में हुई मौत का CCTV तस्वीरों ने खोला राज, हादसा नहीं ये हत्या है !

इन बदमाशों ने कैशियर धूनाराम से 16 लाख रुपए रखा बैग लूट लिया और भीम ब्यावर की ओर भाग निकले. वारदात दोपहर करीब 1:00 बजे हुई. बदनोर पुलिस का कहना है कि 1:30 बजे पुलिस को वारदात की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वारदात स्थल का जायजा लेते हुए लूट का शिकार कैशियर से वारदात की जानकारी ली और भीलवाड़ा जिले के साथ ही प्रदेशभर मे बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की. फिलहाल इन बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

Trending news