Pachpadra: ध्वजारोहण के साथ मल्लीनाथ पशु मेले का होगा आगाज,मेले के पोस्टर का हुआ विमोचन
Advertisement

Pachpadra: ध्वजारोहण के साथ मल्लीनाथ पशु मेले का होगा आगाज,मेले के पोस्टर का हुआ विमोचन

Pachpadra:  ध्वजारोहण के साथ मल्लीनाथ पशु मेले का आगाज होगा. मेले के पोस्टर का विमोचन हो गया है.शनिवार को जिला कलेक्टर लोक बन्धु मेले का विधिवत रूप से पूजा अर्चना व ध्वजारोहण कर मेले का शुभारंभ करेंगे.

Pachpadra: ध्वजारोहण के साथ मल्लीनाथ पशु मेले का होगा आगाज,मेले के पोस्टर का हुआ विमोचन

Pachpadra: बाड़मेर के बालोतरा उपखण्ड स्थित तिलवाड़ा में लूणी नदी की तट पर करीब 700 साल पहले रावल मल्लीनाथजी के संत समागम के साथ शुरु हुआ. श्री रावल मल्लीनाथ पशु मेले का 18 मार्च को विधिवत रूप से शुभारंभ होगा. जिसके पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय में अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा अश्विन के. पंवार, उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास के द्वारा किया गया.

शनिवार को जिला कलेक्टर लोक बन्धु मेले का विधिवत रूप से पूजा अर्चना व ध्वजारोहण कर मेले का शुभारंभ करेंगे.वहीं मल्लीनाथ मंदिर पर साधु-सन्तों के पावन सानिध्य व रावल किशन सिंह जसोल के नेतृत्व में रावल मल्लीनाथ मंदिर शिखर पर किया जाएगा. श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान ट्रस्ट प्रबंधन कमेटी सदस्य गुलाबसिंह डंडाली ने बताया कि मेले का शुभारंभ रावल मल्लीनाथ मंदिर के निज मन्दिर में अष्ट प्रकृति महायज्ञ के साथ होगा.

जिसमें प्रकृति संरक्षण को लेकर आहुति दी जाएगी. उसके बाद श्री श्री 1008 महंत श्री नृत्यगोपालराम महाराज सिवाना के पावन सानिध्य तथा रावल किशनसिंह जसोल व रावल विक्रमसिंह सिणधरी के नेतृत्व में रावल मल्लीनाथ मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण किया जाएगा और उसके साथ श्री वरिया महंत गणेशपुरी महाराज के सानिध्य में श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान जसोलधाम द्वारा निःशुल्क महाप्रसादी भोजनशाला का शुभारंभ किया जाएगा. 

मरुगंगा की पावन आरती उतारी जाएगी. मरुगंगा की पावन आरती महंत श्री परशुराम गिरीजी महाराज के सानिध्य में मरू गंगा को प्रदूषित नहीं करने के संकल्प के साथ उतारी जाएगी. 18 से 21 मार्च तक मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या आदि. सांस्कृतिक संध्या में मांगणियार व लंगा लोक कलाकारों द्वारा पुराने वाद्य यंत्रों के साथ लोक कला की प्रस्तुति दी जाएगी. इस दौरान कुं. हरिशचन्द्र सिंह जसोल, नगर परिषद आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ.रामेश्वरी चौधरी, उदय सिंह डंडाली, सुरजभान सिंह दाखा, देवीसिंह कितपाला, मोहन भाई पंजाबी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें.

ये भी पढ़ें-

राजस्थान से हरीश चौधरी और दिव्या मदेरणा समेत इन नेताओं को कांग्रेस दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी, देखें नाम

राजस्थान में नक्सलवाद के बीज ! मेघवाल बोले- आदिवासियों को मुख्यधारा में नहीं लाया तो माहौल बनेगा हिंसक

Trending news