बाड़मेर में दिव्यांगों के लिए लगाया गया शिविर, राज्य मंत्री उमाशंकर शर्मा भी रहे मौजूद
Advertisement

बाड़मेर में दिव्यांगों के लिए लगाया गया शिविर, राज्य मंत्री उमाशंकर शर्मा भी रहे मौजूद

बाड़मेरविशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा गुरुवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने पंचायत समिति धोरीमन्ना में विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार जनसुनवाई कार्यक्रम में हिस्सा लिया. दिव्यांगों को दिव्यांग उपकरण व्हीलचेयर ट्राई साइकिल व कान की मशीन का वितरण किया गया.

बाड़मेर में  दिव्यांगों के लिए लगाया गया शिविर, राज्य मंत्री उमाशंकर शर्मा भी रहे मौजूद

बाड़मेर : विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा गुरुवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने पंचायत समिति धोरीमन्ना में विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार जनसुनवाई कार्यक्रम में हिस्सा लिया. दिव्यांग महिलाओं एवं दिव्यांग पुरुषों को दिव्यांग उपकरण व्हीलचेयर ट्राई साइकिल व कान की मशीन का वितरण किया गया. दिव्यांगों को संबोधित करते हुए विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने कहा कि विशेष योग्य जनों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं एवं विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ मिले.

आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने जन सुनवाई करते हुए दिव्यांगों के बीच में पहुंचकर एक एक दिव्यांग से मुलाकात कर हर समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया एवं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए दिव्यांगों को प्राथमिकता देते हुए उनकी समस्याओं का हाथों-हाथ निराकरण करने के निर्देश दिए. एक दिव्यांग द्वारा दिव्यांग रजिस्ट्रेशन नहीं होने की शिकायत पर धोरीमन्ना ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को फटकार लगाते हुए हाथों-हाथ समस्या समाधान के निर्देश दिए. विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने दिव्यांगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार मिशन तहसील 392 के अंतर्गत प्रदेश भर में जनसुनवाई शिविर का आयोजन कर दिव्यांगों की समस्याओं को सुना जा रहा है.

उनके हाथों हाथ समाधान भी हो रहा है साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों से लाभ लेने की बात कही. इस दौरान उपखंड अधिकारी लाखाराम, प्रधान इंदुबाला बिश्नोई, पूर्व प्रधान ताजाराम चौधरी, तहसीलदार उर्जा राम, विकास अधिकारी नरेंद्र सोऊ, समाज कल्याण विभाग अधिकारी पुखराज, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी तेजपाल सिंह, धोरीमन्ना सरपंच मनोहर बिश्नोई, सरपंच संघ अध्यक्ष रामाराम, सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन, सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी आमजन मौजूद रहे.

 

Trending news