बारां में जिला प्रमुख उर्मिला भाया ने निर्माणाधीन जैन तीर्थ का किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश
Advertisement

बारां में जिला प्रमुख उर्मिला भाया ने निर्माणाधीन जैन तीर्थ का किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

Baran News: निर्माणाधीन श्री जय त्रिभुवन विमल विहार तीर्थधाम पर पहुंच कर ट्रस्ट अध्यक्ष और जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया द्वारा निर्माणाधीन कार्यों का निरिक्षण किया गया..

 दिशा-निर्देश

Baran News: बारां में कोटा-बारां राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के निकट ग्राम बमूलिया में निर्माणाधीन श्री जय त्रिभुवन विमल विहार तीर्थधाम पर पहुंच कर ट्रस्ट अध्यक्ष और जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया द्वारा निर्माणाधीन कार्यों का निरिक्षण किया गया.

साथ ही ट्रस्ट अध्यक्ष और जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने श्री गुणवर्धन शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर तीर्थ ट्रस्ट के कोटा-बारां रोड पर ग्राम बमूलिया में स्थित श्री जय त्रिभुवन विमल विहार तीर्थधाम पर पहुंच कर वहां चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया.

उर्मिला जैन भाया ने बताया कि निर्माणाधीन जैन तीर्थ पर निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं और आगामी मई महीने में मंदिर का विशाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न होने जा रहा है. इस धार्मिक आयोजन में जैन संतों सहित देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में समाज बंधु भाग लेंगे. उनके द्वारा तीर्थ स्थल पर पहुंचकर निर्माणाधीन निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया और मौके पर उपस्थित विभिन्न कार्यरत एजेन्सियों के इंजीनियरों एवं कारीगरों को कलात्मक और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए.

उर्मिला जैन भाया ने बताया कि गुणवर्धन शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर तीर्थ ट्रस्ट, श्री जय त्रिभुवन विमल विहार तीर्थ धाम बमूलिया के निर्माणाधीन परिसर पर देरासर 107 फिट ऊंचाई का बनेगा, कार्य को गति प्रदान करने के लिए गैंट्री क्रेन शुरू हो चुकी है. मंदिर के दोनों तरफ आठ ब्लॉक है जो क्रमशः श्रावक उपाश्रय ब्लॉक में छत का कार्य हो गया है, फिनिसिंग कार्य चल रहा है. श्राविका उपाश्रय ब्लॉक में छत कार्य हेतु तैयारी चल रही है. भोजनशाला में 2500 व्यक्ति खाना खा सकते हैं, जिसकी कॉलम भराई का कार्य जारी है.

बता दें कि व्याख्यान हॉल में एक साथ 2500-3000 व्यक्ति बैठकर प्रवचन सुन सकते हैं, जिसके कॉलम भराई हेतु कार्य चल रहा है. मुख्य कार्यालय और कैंटीन ब्लॉक की छत भराई का कार्य पूर्ण हो चुका है, फिनिसिंग कार्य चल रहा है. रथ रूम की छत हेतु कार्य चल रहा है. कॉमन टॉयलेट के लिए कॉलम हेतु कार्य चल रहा है. अंडर ग्राउंड वाटर टैंक 300000 लीटर कैपेसिटी तैयार हो चुका है. साथ ही देरासर परिसर में इंटरनल रोड, ड्रेनेज, गार्डन, स्ट्रीट लाइट का प्लान तैयार हो गया है, जिसका कार्य भी शुरू हो चुका है. सिंह द्वार हेतु पाईल कार्य शुरू कर दिया है जो कि शीघ्रता से चल रहा है और लैंडस्कैपिंग का कार्य शुरू है.

Reporter: Ram Mehta

एंटरटेनमेंट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना

Shweta Tiwari Bold Look: श्वेता तिवारी के इन 5 साड़ी लुक्स ने पार की Boldness की सारी हदें, फोटोज देख बढ़ गईं फैंस की धड़कनें

फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!

 

 

Trending news