Tijara: शेखपुर थाना प्रभारी के निलंबन को लेकर मेव समाज का प्रदर्शन, 2 अक्टूबर तक रहेगा जारी
Advertisement

Tijara: शेखपुर थाना प्रभारी के निलंबन को लेकर मेव समाज का प्रदर्शन, 2 अक्टूबर तक रहेगा जारी

Tijara: राजस्थान के अलवर की शेखपुर पुलिस द्वारा अवैध खनन के आरोपी के 70 साल के पिता थाने लाकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन करते हुए एसएचओ को निलंबित करने की मांग की है.

मेव समाज का प्रदर्शन

Tijara: राजस्थान के अलवर की शेखपुर पुलिस द्वारा अवैध खनन के आरोपी के 70 साल के पिता थाने लाकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन करते हुए एसएचओ को निलंबित करने की मांग की है.

शेखपुर थाना अधिकारी सचिन शर्मा के खिलाफ आरोपी के पिता के साथ मारपीट करने और 50 हजार रूपये की मांग करने के आरोप लगाते हुए एसएचओ सहीत तीन लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया हुआ है. इस मामले में मेव समाज के लोग लामबंद होकर एसएचओ के निलंबन की मांग पर अड़े हुए है. पंचायत में फैसला किया गया है कि यह धरना दो अक्टूबर तक जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: रेल गाड़ियों के समय में होगा परिवर्तन, 1 अक्टूबर से लागू होगी नई समय सारणी

प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 दिन पूर्व शेखपुर पुलिस अवैध खनन के आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिला. पुलिस के अनुसार आरोपी के पिता द्वारा पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया गया, जिसके चलते पुलिस रुजदार नामक व्यक्ति को 151 में पकड़ कर थाने लेकर आई. इस मामले में ग्रामीणों का आरोप है कि थाने में बुजुर्ग के साथ बेरहमी से मारपीट की गई और 50 हजार रूपये की मांग की गई. इस मामले में ग्रामीणों ने पहले भी प्रदर्शन किया था, तब इस मामले में एएसपी विपिन शर्मा ने जांच के आश्वासन दिए थे लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई.

खबरें और भी हैं...

Rajasthan Weather Update : जाते-जाते मानसून इन जिलों को करेगा गीला, सर्दी से पहले थोड़ी गर्मी के लिए हो जाए तैयार

जयपुर के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द संचालित होंगी नई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें

कौन हैं जस्टिस पंकज मित्तल, जो होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश

क्या अशोक गहलोत या सचिन पायलट में से एक करेगा केंद्र की राजनीति का रुख और दूसरा संभालेगा प्रदेश की कमान, कल हो सकता है फैसला, लेटेस्ट अपडेट

Trending news