Ramgarh By Election 2024 Results Live: रामगढ़ उपचुनाव के नतीजे जारी हो चुके हैं. इस सीट से पूर्व MLA जुबेर खान के बेटे आर्यन जुबेर की हार हुई है.
Trending Photos
Ramgarh By Election 2024 Results Live: रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर की हार हुई है. बीजेपी ने इस सीट से सुखवंत सिंह को टिकट दिया था. उन्होंने आर्यन जुबेर को हरा दिया.
रामगढ़ सीट से MLA रहे जुबेर खान का निधन हो गया था. इसी वजह से इस सीट पर उपचुनाव हुए. कांग्रेस ने उनके बेटे आर्यन जुबेर को टिकट दिया. जिसके बाद उनकी चुनाव में हार हुई.
जुबेर खान 25 साल 4 महीने की उम्र में पहली बार विधायक बने थे. 1993 में दोबारा एमएलए बने थे. इसके बाद NSUI के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रहे थे. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भी रहे थे. इसके बाद 2003 विधायक बने. इसके बाद विधानसभा मे सचेतक बने थे. 2008 में वो चुनाव हार गए थे.
उनकी पत्नी को 2010 में जिला प्रमुख बनाया गया. इसके बाद 2012 में AICC के सचिव बने थे. 2013 में फिर विधानसभा का चुनाव हार गए. साल 2018 के चुनाव में उनकी पत्नी सफिया खान को कांग्रेस ने टिकट दिया और वो जीत गईं. जुबेर 2021 में मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन बने थे. 2023 में फिर जुबेर एमएलए बन गए थे. MLA के दो बेटे__जुबेर के दो बेटे हैं. बड़ा आदिल (29) है. दूसरा आर्यन (26) है. दोनों एमबीए हैं. छोटे बेटे ने LLB कर दिल्ली में प्रैक्टिस शुरू की है.
राजस्थान में हुए उपचुनाव में सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 69.7% मतदान हुआ. इस दौरान सबसे ज्यादा मतदान खींवसर में हुआ, जहां 75.8% वोट पड़े. रामगढ़ में 75.3%, चौरासी में 74.4%, सलूंबर में 67.9%, झुंझुनू में 66.3% और देवली-उनियारा में 65.5% मतदान हुआ. दौसा में सबसे कम 62.3% मतदान हुआ. उपचुनाव में झुंझुनू, रामगढ़ और सलूंबर में महिलाओं का मतदान पुरुषों की तुलना में अधिक रहा. खींवसर में उपचुनाव में महिलाओं की भागीदारी 2023 में 72.22% से बढ़कर 74.61% हो गई.