Alwar News : अलवर की इस गैंग के आगे फेल हुआ पुलिस सिस्टम, आए दिन हो रही वारदातें
Advertisement

Alwar News : अलवर की इस गैंग के आगे फेल हुआ पुलिस सिस्टम, आए दिन हो रही वारदातें

Alwar News: अलवर शहर की सड़कों पर आजकल राहगीरों को पैदल चलना भी दुर्भर हो रहा है. पूरे अलवर शहर में दिन भर में जाने कितने लोगों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने की वारदात होती है .  बदमाश तेज गति से मोटरसाइकिल  पर आते है झपट्टा मारकर  मोबाइल छीनकर फरार हो जाते है.

Alwar News : अलवर की इस गैंग के आगे फेल हुआ पुलिस सिस्टम, आए दिन हो रही वारदातें

Alwar News: अलवर शहर की सड़कों पर आजकल राहगीरों को पैदल चलना भी दुर्भर हो रहा है क्योंकि झप्पटा मार मोबाइल छीनकर ले जानी वाली गैंग पूरी तरह सड़को पर सक्रिय है और पूरे दिन भर में जाने कितने लोगों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने की वारदात होती है ,लेकिन इस तरह की गैंग पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होने के चलते गैंग के हौसले इतने बुलंद है कि आए दिन सड़कों पर चलने वाले राहगीरों से मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दे रहे है.

ऐसा ही मामला अलवर एनईबी थाना क्षेत्र में सामने आया जहां सानिया हॉस्पिटल के पीछे पावर बाइक पर बैठकर आए दो बदमाशो ने सड़क पर मोबाइल से बात करते हुए जा एक व्यक्ति को झपट्टा मारा और मोबाइल छीनकर फरार हो गए , घटना के समय मौजूद लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश तेज गति से मोटरसाइकिल चलाते हुए फरार हो गए।

पीड़ित ने बताया कि वह नेहा मेडिकल के पास दवाई लेने के लिए जा रहा था तभी अचानक उसका मोबाइल पर कॉल आया और वह फोन पर बात करने के लिए रुक गया तभी पीछे से पल्सर बाइक पर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया , उन्होंने बताया कि बदमाशों ने इस तरह झपट्टा मारा कि वह नाले में गिरते हुए बाल बाल बच गए , पीड़ित मंजीत ने इसकी शिकायत पुलिस को दी पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

पीड़ित मंजीत उत्तर प्रदेश के गोंडा निवासी है जो अलवर में किराए के मकान पर रहकर एमआई स्थित हेवल्स फैक्ट्री में कार्य करते हैं , ऐसे में मोबाइल छीनने की घटना को लेकर पीड़ित के अंदर भारी रोष है उन्होंने बताया कि आज आदमी सड़क पर सुरक्षित नहीं चल सकता , क्योंकि सड़कों पर झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले बदमाशों की गैंग सक्रिय हो चुकी है और इस तरह की गैंग पर कोई कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की जा रही है

Trending news