Alwar news : वन कर्मियों को इस वजह से दिया जा रहा है प्रशिक्षण, जानिए पूरा मामला
Advertisement

Alwar news : वन कर्मियों को इस वजह से दिया जा रहा है प्रशिक्षण, जानिए पूरा मामला

सरिस्का बाघ परियोजना में वन्यजीव गणना को लेकर वन कर्मियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण ,सरिस्का मुख्यालय पर हो रहा है प्रशिक्षण ,इस प्रशिक्षण में डीएफओ डीपी जागावतऔर क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र चौधरी है मौजूद वन्यजीव गणना 21 मई से 28 मई तक होनी है.

Alwar news : वन कर्मियों को इस वजह से दिया जा रहा है प्रशिक्षण, जानिए पूरा मामला

Alwar news : सरिस्का बाघ परियोजना में वन्यजीव गणना को लेकर वन कर्मियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण ,सरिस्का मुख्यालय पर हो रहा है प्रशिक्षण ,इस प्रशिक्षण में डीएफओ डीपी जागावतऔर क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र चौधरी है मौजूद वन्यजीव गणना 21 मई से 28 मई तक होनी है. सरिस्का बाघ परियोजना में वन्यजीवो के आकलन की तैयारियां की जा रही है. 

जिसमें सरिस्का मुख्यालय पर वन कर्मियों का प्रशिक्षण दिया गया.सरिस्का क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि एनटीसीए द्वारा निर्धारित फेज फोर्थ प्रोटोकॉल के तहत दिनांक 21 मई से 28 मई 2023 तक बाघ परियोजना सरिस्का में वन्यजीवों का आकलन ट्रांजिस्टर लाइन सर्वे कैमरा ट्रैप पद्धति से बाघ परियोजना सरिस्का की सभी बीटों में प्रारंभ होनी है .

इस प्रशिक्षण हेतु सरिस्का मुख्यालय पर स्थित एनआईसी भवन में 17 मई को रेंज सरिस्का रेंज टहला एवं अजबगढ़ तथा 18 मई को रेंज ताल वृक्ष अकबरपुर एवं अलवर बफर के वन कर्मियों का डीपी जगावत उप संरक्षक बाघ परियोजना सरिस्का द्वारा वन्यजीवों के आकलन संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा अरुण कुमार डी सहायक संरक्षक अनुसंधान सरिस्का एवं फील्ड बायोजिस्ट गोकुल अन्नन द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया .फेज फोर प्रोटोकॉल के तहत 21 मई से 24 मई तक प्रातः काल बाघ/ बघेरा एवं अन्य मांस भक्षीओ के चिन्हों का सर्वे होगा. 

ये भी पढ़ें- Sikar : नेछवा पुलिस व डीएसटी टीम ने अवैध शराब की जब्त, एक कार व दो जनों को किया गिरफ्तार

मांस भक्षीयों के लिए ट्रैक प्लॉट्स (पीआईपी) एवं गिद्ध सर्वे किए जाएंगे . 25 मई से 28 मई तक प्रातः काल ट्रांजैक्ट लाइन( प्रथम) बाद दोपहर ट्रांजेक्ट लाइन वित्तीय पर वन्य जीव एवं मवेशियों की गणना ,वनस्पति का सर्वेक्षण मानवीय व्यवधान भूमि अच्छादन का सर्वेक्षण वन्य प्राणियों एवं मवेशियों की लेंडी एवं गोबर का सर्वेक्षण किया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक शपथ ग्रहण में नहीं पहुंचे सचिन पायलट, क्या देना चाहते हैं कोई सियासी सन्देश?

REPORTER- ARUN VAISHNAV

Trending news