अलवर: परिवार कल्याण विभाग ने जनसंख्या वृद्धि की रोकथाम के लिए किया सराहनीय काम
Advertisement

अलवर: परिवार कल्याण विभाग ने जनसंख्या वृद्धि की रोकथाम के लिए किया सराहनीय काम

Alwar News: राजस्थान सरकार के परिवार कल्याण विभागअलवर शाखा ने जनसंख्या वृद्धि की रोकथाम को लेकर सराहनीय कार्य किया. 

 

अलवर: परिवार कल्याण विभाग ने जनसंख्या वृद्धि की रोकथाम के लिए किया सराहनीय काम

Alwar News: राजस्थान के अलवर परिवार कल्याण विभाग की ओर से जिले में जनसंख्या वृद्धि की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार द्वारा दिए गए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लक्ष्य नसबंदी, गर्भनिरोधक गोली ओरल पिल्स, गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, कंडोम सहित अन्य एक्टिविटी के तहत दिए गए लक्ष्य के तहत पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जिलेभर में गतिविधियां संचालित कर सराहनीय कार्य किया गया है. 

राज्य सरकार द्वारा नसबंदी के लिए 11,459 का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें विभाग द्वारा 70 पॉइंट 3% लक्ष्य को पूरा किया गया है  क्योंकि पिछले वर्ष की तुलना में राज्य सरकार द्वारा अधिक नसबंदी का लक्ष्य दिया गया था. इस कारण यह 70% रहा.   

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश का अलर्ट 

आईओडी
वहीं, आईओडी की बात करें तो सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष मैं 33231 का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें विभाग द्वारा काफी अच्छा प्रयास करते हुए 20,170 का लक्ष्य प्राप्त किया है, जो कि लगभग 91% रहा है. 

प्रसव पश्चात महिला के लगने वाली कॉपर टी में 26, 928 का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें विभाग द्वारा 18978 का लक्ष्य अर्जित कर पाए हैं. कंडोम निरोध का 34, 377 का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें से विभाग 27733 यानी 80 पॉइंट 6 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित कर पाए हैं.

यह भी पढ़ेंः अगर आप भी अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लाना चाहते हैं, तो उठाना पड़ेगा इतना खर्चा

अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन             
अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन जो 3 महीने तक गर्भ रोकने में प्रभावित रहते है. उनका 8,881 का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें से 8811 यानी 98% से अधिक लक्ष्य प्राप्त कर पाए हैं.  राज्य सरकार से इस वर्ष में मांग करते हुए विभाग ने कहा कि अलवर जिले की जनसंख्या को देखते हुए विभाग को संतुलित लक्ष्य दिया जाए, जिससे विभाग द्वारा इन लक्ष्यों को पूरा किया जा सके.

Trending news