जेईटी परीक्षा फार्म शुल्क कम करने समेत कई मांगों को लेकर कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने सौंपा ज्ञापन
Advertisement

जेईटी परीक्षा फार्म शुल्क कम करने समेत कई मांगों को लेकर कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में बताया कि कृषि महाविद्यालय और कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु जेईटी की परीक्षा (JET exam) फार्म शुल्क 2850 रूपए है, जो कि छात्रों द्वारा भुगतान करना असंभव है.

मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम भारत भूषण गोयल को ज्ञापन सौंपा

Tonk: टोंक के देवली में आज कृषि महाविद्यालय और कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु जेईटी की परीक्षा फार्म शुल्क (Exam Form Fee) कम करवाने समेत कई मांगों को लेकर छात्रों ने राजस्थान कृषि छात्र कल्याण संघ (Agriculture Student Welfare Association)  के बैनर तले बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम भारत भूषण गोयल को ज्ञापन सौंपा.ज्ञापन में बताया कि कृषि महाविद्यालय और कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु जेईटी की परीक्षा (JET exam) फार्म शुल्क 2850 रूपए है, जो कि छात्रों द्वारा भुगतान करना असंभव है.

यह भी पढ़ें- Ajmer: कुख्यात गैंगस्टर राजू फौजी की सुरक्षा को लेकर किए गए कड़े इंतजाम

इसलिए फीस 500 रूपए की जाए और राजकीय महाविद्यालयों में अन्य विषयों के साथ संचालित कृषि संकाय को आईसीएआर मापदंडानुसार पृथक कृषि महाविद्यालय में अलग से संचालित किए जाए.  ताकि इन महाविद्यालयों को आईसीएआर (ICAR) द्वारा अनुदान के रूप में राशि प्राप्त हो सकेगी, जिससे न केवल इन महाविद्यालयों की आधारभूत संरचना यथा पुस्तकालय, शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ आदि की कमी पूर्ण होगी. इन महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के श्रेष्ठ अवसर भी उपलब्ध होंगे. ज्ञापन देने वालों में संघ के महासचिव हनुमंत सिंह शक्तावत, विकास चन्देल, योगेश चौधरी, प्रतापसिंह राठौड़, जीतु यादव, सुनिल चौधरी, हंसराज जाखड़, महिपत सिंह, तेजराज सिंह, रूपेश सिंह आदि शामिल थे.

Reporter- Purushottam Joshi

Trending news