Niwai: अवैध बजरी परिवहन करते डंपर जब्त, चालकों को किया गिरफ्तार
Advertisement

Niwai: अवैध बजरी परिवहन करते डंपर जब्त, चालकों को किया गिरफ्तार

टोंक जिले में पीपलू पुलिस ने ग्राम नानेर में अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते हुए दो डंपर मय अवैध बजरी के जब्त कर चालकों को किया गिरफ्तार.

डंपर जब्त.

Niwai: टोंक जिले में पीपलू पुलिस ने ग्राम नानेर में अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते हुए दो डंपर मय अवैध बजरी के जब्त कर चालकों को किया गिरफ्तार. टोंक पीपलू पुलिस थाना अधिकारी हरि नारायण मीणा ने आज शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस मनीष त्रिपाठी और सुभाष मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पीपलू पुलिस भर्ता अधिकारी इंदु लोधी के निर्देश पर पीपलू थाना पुलिस ने ग्राम नानेर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने से अवैध बजरी खनन कर परिवहन कर ले जाते हुए दो डंपर जब्त करने की कार्रवाई की है.

यहां भी पढ़ें: डोबड़ी खुर्द गांव में एक गरीब परिवार का आशियाना जलकर हुआ खाक

डंपर नंबर आरजे 14 जी के 8547 से वह rj47 जिए 3278 को मय अवैध बजरी के जब्त करने की कार्रवाई पुलिस ने की है. पीपलू पुलिस ने डंपर चालक रामदयाल उर्फ दयाल जाट निवासी चित्तौड़ा थाना रेनवाल मांजी जयपुर ग्रामीण रमेश गुर्जर निवासी विमलपुरा थाना फागी को मौके से ही गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है. बजरी सुधा दोनों डम्परो को सुरक्षित थाना परिसर में खड़ा करवाया गया है. उक्त घटना के संबंध में पीपलू थाना पुलिस ने अभियोग संख्या 37 बटा 2022 धारा 379 188 आईपीसी वह 4/21 एमएमआरडी एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है.

Reporter: Purshottam Joshi

Trending news