केकड़ीः परिजनों और ग्रामीणों ने दिया अजमेर आईजी को ज्ञापन, कार्रवाई की मांग की
Advertisement

केकड़ीः परिजनों और ग्रामीणों ने दिया अजमेर आईजी को ज्ञापन, कार्रवाई की मांग की

अजमेर के केकड़, बगेरा ग्राम पंचायत के हरिराम पूरा गांव के ग्रामीण आज जीतराम गुर्जर की हत्या का आरोप लगाते हुए अजमेर रेंज आईजी कार्यालय पहुंचे.

केकड़ीः परिजनों और ग्रामीणों ने दिया अजमेर आईजी को ज्ञापन, कार्रवाई की मांग की

केकड़ी: राजस्थान के अजमेर के केकड़, बगेरा ग्राम पंचायत के हरिराम पूरा गांव के ग्रामीण आज जीतराम गुर्जर की हत्या का आरोप लगाते हुए अजमेर रेंज आईजी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने इस मामले में उचित जांच कर कार्रवाई की मांग की है. मृतक जीतराम गुर्जर के परिजनों का कहना है कि 4 नवंबर से जीतराम गुर्जर घर से लापता था, जिसकी शिकायत भी थाने में दर्ज कराई गई थी. वहीं, 9 नवंबर को उसकी लाश सड़क पर मिली. 

जिसे पुलिस एक्सीडेंट करार दे रही है. लेकिन उन्होंने ग्राम वासियों और अन्य लोगों से पता किया तो वह लंबे समय से इस क्षेत्र में नहीं देखा गया था. उसकी हत्या कर उसे वहां तक आ गया है. इस मामले में पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. अजमेर रेंज आईजी ने इस मामले की जांच उपाधीक्षक से कराने का आश्वासन दिया है, जिससे कि इस पूरे मामले का सच उजागर हो सके और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके.

Reporter- Ashok Bhati

ये भी पढ़ें- Ajmer: अर्जुनपुरा जागीर में NH-08 के किनारे मिले कंकाल की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं, रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी पुलिस​

 

Trending news