Beawar: पृथ्वीराज जयंती समारोह के तहत हिंदू महासंगम 10 जून को, ये होंगे मुख्य अतिथि
Advertisement

Beawar: पृथ्वीराज जयंती समारोह के तहत हिंदू महासंगम 10 जून को, ये होंगे मुख्य अतिथि

कार्यक्रम को लेकर तहसील स्तर पर विभिन्न कार्यकर्ताओं को जिमम्मेदारी सौंपी गई.

Beawar: पृथ्वीराज जयंती समारोह के तहत हिंदू महासंगम 10 जून को, ये होंगे मुख्य अतिथि

Beawar:  सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती समारोह समिति ब्यावर द्वारा आशापुरा माता धाम ब्यावर में 27 मई से 10 जून तक विविध कार्यक्रमों के साथ अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आशापुरा माता मंदिर में समारोह समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विहिप के केन्द्रीय मंत्री उमाशंकर शर्मा और आरएसएस चित्तौड़ प्रांत प्रचारक विजयानंद ने शिरकत की.

समिति प्रवक्ता विक्रांत सिंह रावत ने बताया कि समारोह पखवाड़े के अंतिम दिन 10 जून को आयोजित होने वाले हिन्दू महासंगम की अध्यक्षता उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्रसिंह रावत, मुख्य अतिथि महाराज गजसिंह मारवाड़ एवं मुख्यवक्ता विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे करेंगे. बैठक को संबोधित करते हुए पृथ्वीसिंह भोजपुरा ने बताया कि दो वर्ष के कोविड काल के बाद इस वर्ष उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 

जिसके तहत इस बार जन्मोत्सव को एक पखवाड़े के रूप में मनाने जा रहे हैं. इसके अंतर्गत अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा और पाली जिलों 10 तहसीलों के लगभग 600 गांव तक समिति की रचना पूर्ण कर 27 मई से 10 जून तक विविध कार्यक्रमों के साथ जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा. इसके अंतर्गत तहसील स्तर पर विभिन्न कार्यकर्ताओं को जिमम्मेदारी सौंपी गई.

ये भी पढ़ें- स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला ने सरकार को रीट के मुद्दे पर घेरा,दी आंदोलन की चेतावनी

बैठक में जिलाध्यक्ष नितेश गोयल, परियोजना प्रमुख लक्ष्मीनारायण, समिति के सहसंयोजक ठाकुर सतवीर सिंह लगेतखेड़ा, सहसंयोजक विहिप विभाग मंत्री सुरेश वैष्णव, सहसंयोजक सुरेशसिंह फौजी श्याममगढ़, चौहान सेना प्रदेश अध्यक्ष सूरजप्रताप सिंह राजियावास, जयसिंह सुहावा, विहिप जिला मंत्री गणपत बालोटिया, नगर मंत्री शैलेष सोनी, भीम प्रधान बीरम सिंह, छीतरसिंह राजियावास, रामसिंह खरवा, निर्मल अंगीरा, बलवीरसिंह चौहान, नून्दरी मालदेव, मनीष सिंह चौहान, कुलदीप सिंह रावला का बाडिय़ा, सज्जनसिंह चौहान तथा मदन सिंह रावत गणेशपुरा सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Report-DILIP CHOUHAN

 

Trending news